कोरोना वैक्सीन पर पोस्टर चिपकाने को लेकर उठे विवाद ने राजनीतिक रंग ले लिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी वाड्रा भी इस विवाद में शामिल हो गए हैं। इन दोनों नेताओं ने रविवार को ट्विटर पर विवादित पोस्टर को पोस्ट करते हुए लिखा कि मुझे भी गिरफ्तार करो।
दरअसर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पोस्टर चिपकाए गए थे, जिसमें लिखा था कि मोदी जी, हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया? इस सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने शनिवार को 25 लोगों को गिरफ्तार किया था। राहुल तथा प्रियंका ने आज इस पोस्टर को ट्विटर पर पोस्ट किया। साथ ही दिनों नेताओं ने ट्विटर हैंडल पर इस पोस्टर को अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी बना लिया है।
Arrest me too.
मुझे भी गिरफ़्तार करो। pic.twitter.com/eZWp2NYysZ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 16, 2021
#NewProfilePic pic.twitter.com/xVkSuREOF0
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 16, 2021
इस सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने 25 एऱआईआर (FIR) यानी प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन पोस्टरों में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन ड्राइव का जिक्र कर पीएम मोदी की आलोचना की गई थी।
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आईपीसी (IPC) यानी भारतीय दंड संहिता की धारा-188 (सरकारी अधिकारी की ओर से जारी आदेश या नियम का उल्लंघन) और दूसरी धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की हैं। इनमें दिल्ली के कई जिलों में प्रॉपर्टी एक्ट के तहत सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धारा-3 भी शामिल है। इह आइए आपको बताते हैं कि दिल्ली के किस हिस्से में कितनी प्राथमिकी दर्ज की गई है और कितने लोग गिरफ्तार हुए हैं।
- पूर्वोत्तर दिल्ली में तीन प्राथमिली , 2 लोगों की गिरफ्तारी
- पश्चिमी दिल्ली में तीन प्राथमिक, 5 लोग गिरफ्तार किए गए
- बाहरी दिल्ली में तीन प्राथमिकी, 3 लोग गिरफ्तार
- उत्तर पश्चिमी दिल्ली में चार प्राथमिकी, 2 लोग अरेस्ट
- सेंट्रल दिल्ली में दो प्राथमिकी, 4 लोग गिरफ्तार
- रोहिणी में दो प्राथमिकी, साउथ दिल्ली में दो प्राथमिकी
- पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी में एक प्राथमिकी, 4 गिरफ्तार
- दक्षिण-पूर्व जिले की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस थाने में एक प्राथमिकी
- द्वारका में एक प्राथमिकी , 2 लोग गिरफ्तार
- उत्तरी दिल्ली में एक प्राथमिकी, 1 गिरफ्तार
- दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में एक प्राथमिकी , 2 गिरफ्तार
- शाहदरा में एक प्राथमिकी