विमान ईंधन की कीमतों में आज से पांच प्रतिशत का इजाफा हुआ। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत 65 हजार रुपये प्रति किलोलीटर के करीब पहुंच गई है। इस महीने यह दूसरा मौका है, जबकि विमान ईंधन के दाम में बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले यह 01 मई को सात फीसदी के करीब महंगा हुआ था।
तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 16 मई से विमाई ईंधन की कीमत 3,080.25 रुपये यानी 4.99 प्रतिशत बढ़ाकर 64,770.53 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। इस महीने दो बार में इसका मूल्य 6,965.25 रुपये बढ़ चुका है।
इसी तरह मुंबई में विमान ईंधन 3,094.12 रुपये यानी 5.17 प्रतिशत महंगा हुआ है और इसकी कीमत 62,917.02 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। वहीं कोलकाता में यह 2,650.12 रुपये यानी चार प्रतिशत और चेन्नई में 3,279.05 रुपये यानी 5.20 फीसदी महंगा हुआ है। इसकी कीमत कोलकाता में अब 68,895.86 रुपये और चेन्नई में 66,374.41 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गई है।