दिल्लीः कोरोना संकट का सामना कर रही देश की जनता को महंगाई की मार भी लगातार पड़ रही है। पेट्रोल-डीजल के दाम रविवार को एक बार फिर बढ़े और मुंबई में यह 99 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया।
आज देश के चार महानगरों में पेट्रोल 24 पैसे तक और डीजल 29 पैसे तक महंगा हुआ। मुंबई में पेट्रोल 99 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है, जबकि डीजल पहली बार 90 रुपये के पार निकल गया। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 24 पैसे बढ़कर 92.58 रुपये और डीजल की कीमत 27 पैसे बढ़कर 83.22 रुपये प्रति लीटर हो गई। दिल्ली में इस महीने पेट्रोल 2.18 रुपये और डीजल 2.49 रुपये महंगा हो चुका है।
पेट्रोल मुंबई और कोलकाता में 23-23 पैसे महंगा हुआ। एक लीटर पेट्रोल की कीमत मुंबई में 98.88 रुपये और कोलकाता में 92.67 रुपये रही। चेन्नई में यह 22 पैसे महंगा होकर 94.31 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। वहीं डीजल की कीमत मुंबई में 29 पैसे बढ़कर 90.40 रुपये, चेन्नई में 26 पैसे बढ़कर 88.07 रुपये और कोलकाता में 27 पैसे बढ़कर 86.06 रुपये प्रति लीटर हो गई।
देश के चार महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार रही:
शहर का नाम——पेट्रोल रुपये/लीटर——डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली————— 92.58—————— 83.22
मुंबई-————— 98.88—————— 90.40
चेन्नई—————-94.31-—————- 88.07
कोलकाता———— 92.67—————- 86.06