55 इंच के टीवी की मची है होड़, अभी बाजार में नहीं इसका कई तोड़

0
267

नई दिल्ली.
अमेज़न ने भारतीय बाजार में 3 नए स्मार्टटीवी पेश किए है जो फायर टीवी ओएस पर चलते हैं। अमेज़न बेसिक 55 इंच, 50 इंच, 43 इंच, 4K अल्ट्रा HD स्मार्ट LED TV (फायर टीवी एडीशन)। आज हम जिस मॉडल का रिव्यू कर रहे हैं वो है 55 इंच वर्ज़न।

साथ ही इसमें मिलता है A+ ग्रेड का LED पैनल, क्वॉड कोर CPU जो 1.9 GHz की स्पीड देता है, G31 MP2 जीपीयू और 1.5 जीबी की डीडीआर 3 मैमोरी मिलती है, साथ ही एप्स और गेम्स के लिए 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा एप स्टोर से कई और एप्स फ्री डाउनलोड किए जा सकते हैं।

अमेज़नबेसिक 55 इंच, 4K LED टीवी के पेपर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 3840×2160 पिक्सल (Ultra-HD) सपोर्ट मिलता है साथ में इसमें HDR 10(High Dynamic Range)दिया गया है जो टीवी की ब्राइटनेस, कलर गेमट और शार्पनेस को बढ़ाता है साथ ही डाल्बी विज़न मिलता है जो इसकी पिक्चर क्वालिटी को बेहतरीन बनाता है। इसमें आपको कई फीचर्स मिलेंगे। सबसे पहले इसका साइज़ आपको इसे यूज़ करने में काफी सहूलियत देगा, जो काफी पॉकेटेबल है, सामने की ओंर इसमें भले ही कई फिजि़कल बटने न दी गईं हो, लेकिन इन्हें काफी अच्छी तरह से मैनेज किया गया है।

सबसे ऊपर की ओंर पॉवर बटन और बीच माइक्रोफोन दिया गया है ठीक माइक्रोफोन के नीचे आपको वॉयस बटन मिल जाएगा, उसके नीचे नेविगेशन बटन दी गई है। फायर टीवी स्टिक रिमोट और अमेज़नबेसिक स्मार्ट टीवी रिमोट के साइज़ में आपको कोई अंतर नहीं मिलेगा, लेकिन इसमें डेडिकेटेड प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, अमेज़न म्यूजिक और दूसरे ऐप्स को एक्सेस करने की बटन दी गई हैं साथ में इसी रिमोट से वॉल्यूम, टीवी, वाल्यूम म्यूट करने के अलावा सेटिंग में सीधे जाने की डेडिकेटेड बटन दी गईं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here