आपके बजट में 5G स्मार्टफोन, कीमत कम, काम ज्यादा

0
341

नई दिल्ली
शुरुआती दौर में 5G स्मार्टफोन की कीमत काफी ज्यादा होती थी, लेकिन अब बजट प्राइस में शानदार 5G स्मार्टफोन मौजूद हैं। अगर आप कम कीमत में एक बेहतर 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की है।

Moto G 5G : Moto G 5G में 6.7 इंच फुल एचडी प्लस IPS LCD पैनल दिया गया है। पावरबैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे 20W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन Qualcomm Snapdragon 750G चिपसेट के साथ आएगा। फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।

Realme Narzo 30 Pro : Realme Narzo 30 Pro 5G एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है और यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 30W डार्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आएगी।

Realme 8 5G : Realme 8 5G के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 13,999 रुपये है। Realme 8 5G में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP प्राइमरी कैमरा के साथ B&W कैमरा और एक मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा। फोन 5 नाइट स्केप फिल्टर के साथ आएगा। फ्रंट में 16MP कैमरा दिया गया है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

Xiaomi Mi 10i : Mi 10i स्मार्टफोन के 6GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपये है। फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। कैमरे की बात करें तो शाओमी ने Mi 10i स्मार्टफोन में गोल आकार का क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 108MP का सैमसंग HM2 सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस और चौथा 2MP का डेप्थ सेंसर है। साथ ही फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here