इजरायल के हवाई हमले में गजा पट्टी स्थिति एक बहुमंजिला इमारत जमींदोज हो गई। इस इमारत में एसपी यानी (AP) यानी एसोसिएटेड, कतर न्यूज एजेंसी (अलजजीरा) सहित कई अन्य मीडिया के दफ्तर भी थे।
आपको बता दें कि इजरायल इस समय गाजा पट्टी में हमास के ठिकों पर हमला कर रहा है। इसी सिलसिले में उसने आज गाजा में एक बहुमंजिला इमारत पर राकेट दागे। इस हमले में ये बहुमंजिला इमारत देखते ही देखते जमींदोज हो गई।
इस हमले से करीब एक घटना पहले इजरायल ने चेतावनी दी थी कि यहां से मीडियाकर्मी हट जाएं क्योंकि वह यहां पर अटैक करेगा। चेतावनी के बाद से सभी मीडियाकर्मी वहां से निकल गए थे, जिसकी वजह से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि हमास के साथ अपनी लड़ाई में इजरायल को जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकवादी इसी इमारत में छिपे हुए हैं।
AP VIDEO: An Israeli airstrike destroyed a high-rise building in Gaza City that housed offices of The Associated Press and other media. https://t.co/P4zeHsCrAg
— The Associated Press (@AP) May 15, 2021
इजरायली सेना ने चेतावनी के करीब एक घंटे बाद रॉकेट लांचर से हमला कर पूरी इमारत को जमींदोज कर दिया गया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इजरायल ने यह हमला क्यों किया गया।