दिव्यांका ने कहा- प्यार को पाने के लिए मैं अंधविश्वास की तरफ चली गई थी

0
484

मुंबई.
साथी को हर हाल में पानी की चाह, व्यक्ति को किसी भी हद तक ले जा सकती है। ऐसे कई केस देखने को मिलते हैं, जिसमें व्यक्ति ब्रेकअप के बाद भी पूर्व प्रेमी को पाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाता है। इस वजह से उसका खुद का जीवन बर्बाद होने लगता है। वह अपनों से दूर हो जाता है और a फ्रंट पर भी उसकी परफॉर्मेंस गिरती ही चली जाती है। इसके बाद हालात ऐसे बन जाते हैं जब न तो उसके पास अपनों का साथ रह जाता है और ना ही कमाने का जरिया। इसलिए बेहतर है कि जो गया, सो गया। उसे छोड़ अपने जीवन को खुशहाल बनाने पर काम करें।

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने ब्रेकअप को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, ‘शरद ने जब मुझे इग्नोर करना शुरू किया, वो मुझसे बात नहीं करता था तो मैं अंधविश्वास की तरफ चली गई थी। उसे पाने के लिए मैंने क्या-क्या नहीं किया’। 8 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद शरद ने मुंह मोड़ लिया, तो बहुत तकलीफ हुई। कभी नहीं सोचा था कि शरद के साथ 8 साल बाद उनका रिश्ता खत्म हो सकता है।

दिव्यांका ने बताया कि एक वक्त ऐसा आया जब उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि वो गलत कर रही हैं। किसी का प्यार पाने के लिए उन्हें ये सब करना पड़े तो कैसा प्यार है? उन्होंने खुद को रोका और तय किया कि इससे बेहतर वो सिंगल रहना पसंद करेंगी। कुछ सालों बाद दिव्यांका ने विवेक दहिया के साथ लव मैरिज की और अब वो बेहद खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं। हालांकि जो गलती दिव्यांका कर रही थीं वो कई लोग रिश्ते में कर बैठते हैं।

रिलेशनशिप में जब कपल्स के बीच ना के बराबर बातचीत रह जाए तो समझ लेना चाहिए कि कहीं प्यार में कमी आ चुकी है। अगर आपकी लाख कोशिशों के बाद भी पार्टनर इग्नोर करने की कोशिश कर रहा है तो मान लीजिए कि अब वह बहुत दूर जा चुका है। अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट को ताक पर रखकर साथी को बिल्कुल वापस लाने की कोशिश ना करें। इससे रिश्ते में आप खुद के लिए सम्मान खो देंगे और ऐसे रिलेशनशिप की उम्र भी ज्यादा नहीं होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here