file Picture
देश में कोरोना वायरस की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ती दिखाई दे रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में 3 लाख 26 हजार 98 मामले दर्ज किए गए। इससे पहले 10 मई को 3 लाख 29 हजार कोरोना के मामले सामने आए थे।
दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, यूपी सहित कई अन्य राज्यों में कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट आई है। केंद्र स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,26,098 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,43,72,907 हुई। वहीं 3,890 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,66,207 हो गई है, जबकि 3,53,299 मरीजों के ठीक होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,04,32,898 हो गई गै।
आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 8506 नए मामले सामने आए जो एक महीने का सबसे कम है। करीब एक हफ्ते पहले तक दिल्ली में कोरोना के मामले रोजाना 1.7 प्रतिशत की दर से बढ़ रहे थे, लेकिन अब यह दर कम होकर 1.1 प्रतिशत पर आ गई है। यहां पर रिकवरी रेट 92 प्रतिशत है, जो अन्य राज्यों के मुकाबले कहीं ज्यादा है।
महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी, कर्नाटक, बिहार, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, गोवा इन राज्यों में कोरोना के मामले काबू में हुए हैं। इन राज्यों में संक्रमण की दर कम हुई है। हालांकि ऐसा नहीं है कि खतरा नहीं है, अब भी इस बीमारी से होने वाली मौत का आंकड़ा कम नहीं हुआ है। इसलिए राज्यों की ओर से किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जा रही है। देश के कुछ राज्य अब भी ऐसे हैं जिनमें केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी, मणिपुर जहां कोरोना के मामले पहले के मुकाबले कम नहीं हुए हैं।
कोरोना वायरस की दूसरी लहर में मई महीने में संक्रमण की काफी रफ्तार तेज ही रही है, लेकिन पिछले तीन दिनों में इसमें कमी आई है। मई की शुरुआत यानी 1 मई को 3 लाख 92 हजार 562 मामले सामने आए। पांच मई को केस 4 लाख के पार चला गया। पांच मई को 4 लाख 12 हजार 618 नए केस सामने आए। 10 मई को केस में कमी देखी गई इस दिन 3 लाख 29 हजार 517 मामले सामने आए। 12 मई को एक बार फिर केस बढ़कर 3 लाख 62 हजार 406 मामले सामने आए।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…