File Picture

दिल्लीः देश में दो दिन बाद कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में एक बार फिर गिरावट आई है।  पिछले 24 घंटो के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में इस संक्रमण के  3.43 लाख नए मामले सामने आए हैं। वहीं 3.44 लोग इससे ठीक भी हुए हैं। 

इस बीच गुरुवार को 20 लाख 27 हजार 162 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गयए। देश में अब तक 17 करोड़ 92 लाख , 98 हजार 584 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में तीन लाख 44 हजार 776 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद देश में अब तक दो करोड़ 79 हजार 599 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इस दौरान 3,43,144 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 40 लाख 46 हजार 809 हो गया।  सक्रिय मामले 5632 कम होकर 37 लाख 04 हजार 893 हो गए हैं।

इसी दौरान 4000 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,62,317 हो गयी है। इससे पहले 12 मई को 4205 और 13 मई को 4120 मरीजों की मौत हुई थी। देश में रिकवरी रेट बढ़कर 83.50 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर घटकर 15.41 प्रतिशत हो गयी है, वहीं मृत्युदर अभी 1.09 फीसदी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here