बजाज डोमिनार 250 में कई खूबियां, स्पीड ऐसी कि पलक झपकते गायब

0
188

नई दिल्ली.
बजाज ऑटो भारत में डोमिनार 250 के लिए दो नए कॉलो विकल्प लॉन्च करने के मूड में है। कथित तौर पर यह ऑरोरा ग्रीन और वाइन ब्लैक रंग में आ सकता है। बजाज डोमिनार 250 को 248.8 सीसी डीओएचसी, लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित किया गया है जो कि 23.5 एनएम पीक टॉर्क के साथ 27 बीएचपी का अधिकतम पावर आउटपुट देता है। घरेलू वाहन निर्माता का दावा है कि डोमिनर बेबी केवल 10.5 सेकंड में 0 किमी/घंटा से 100 किमी/घंटा तक जा सकती है और 132 किमी/घंटा की टॉप स्पीड प्राप्त कर सकती है।

प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता भारतीय कंपनी बजाज की डोमिनार बाइक काफी पॉपुलर है। इसकी शुरूआती कीमत 1.60 लाख रुपए रखी गई थी। डोमिनार 250 में एलईडी हेडलैम्प, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्विन-बैरल एग्जॉस्ट दिए गए हैं। इस बाइक में 17-इंच के अलॉय वील्ज दिए गए हैं।

कंपनी का दावा है कि डोमिनर महज 10.5 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटे तक जा सकती है। इसकी टॉप स्पीड 132 किमी/घंटे की है। इसमें 248.8cc फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। इस इंजन को KTM 250 Duke से लिया गया है। यह इंजन 8,500 rpm पर 27bhp का पावर और 6,500 rpm पर 23.5 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। है। इसके साथ ही इस मोटर को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

सस्पेंशन की बात करें, तो फ्रंट में अपसाइड डाउन फोर्क और रियर में मोनोशॉक दिए गए हैं। वहीं ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में 300 mm और रियर में 230 mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। यह बाइक स्लिपर क्लच और ड्यूल चैनल एबीएस से लैस है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here