मुंबई.
सिर्फ 27 साल की छोटी सी उम्र में ही नजीमा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। कैंसर होने से उनकी हालत बिगड़ी गई और उनका निधन हो गया। उनकी कई फिल्में तो ऐसी रहीं जो उनकी मौत के बाद रिलीज हुईं और सभी सक्सेसफुल रहीं।
नजीमा फिल्मों में या तो हीरोइन-हीरो की बहन बनती थीं या फिर उसकी सहेली। ज्यादातर फिल्मों में उनका किरदार सिर्फ महिला उत्पीड़न के इर्द-गिर्द रहा। हीरोइनों से कम दिखने वाली नजीमा हमेशा साइड रोल में ही नजर आईं। बता दें कि 70-80 के दशक में ज्यादातर फिल्मों में महिला उत्पीड़न के सीन होते थे। ऐसे सीन्स में नजीमा नजर आती थीं। उन्होंने इन किरदारों के जरिए अपने लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार कर लिया था कि बाकी हीरोइनें भी डर गईं थीं। नजीमा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी। इसके बाद उन्होंने ‘जिद्दी’, ‘आरजू’, ‘अप्रैल फूल’, ‘आये दिन बहार के’, ‘औरत’ और ‘वही लड़की’ जैसी कई फिल्मों में काम किया।
नजीमा के मन तो लीड हीरोइन बनने की हसरत थी, लेकिन उन्हें साइड रोल ही मिलते रहे और मजबूरी के चलते वे ये रोल करती रहीं। जो भी फिल्में उन्हें मिल रहीं थीं वो उन्हें कर रहीं थीं, वो बेरोजगार नहीं होना चाहती थीं। नजीमा को ये भी डर था कि कहीं उन्हें लोग भूल न जाएं और उन्हें काम मिलना बंद न हो जाए। इसका जिक्र नजीमा ने 1968 में एक इंटरव्यू के दौरान किया था। मात्र 22 साल की उम्र में ही नजीमा उस दौर की एक ऐसी एक्ट्रेस बन गईं जिनके आगे फिल्म की लीड हीरोइनें भी फीकी पड़ गईं। खुद को ऊंचाइयों पर देखने का ख्वाब संजोने वाली नजीमा को क्या पता था कि वे मौत को गले लगाने वाली हैं।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली के सियासी मैदान में उतरे। उन्होंने एक…
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…
प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…