वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहे देश के लोगों पर आज भी महंगाई की मार पड़ी। देश के चार महानगरों में पेट्रोल की कीमत में आज 25 पैसे और डीजल में 27 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हुई। पेट्रोल का दाम दिल्ली और कोलकाता में पहली बार 92 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया है। मुंबई में डीजल भी 90 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया।
तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल और डीजल के दाम 25-25 पैसे बढ़कर क्रमश: 92.05 रुपये और 82.61 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल पहली बार 92 रुपये के पार निकला है।
आपको बता दें कि गत 04 मई से अब तक दिल्ली में पेट्रोल 1.65 रुपये और डीजल 1.88 रुपये महंगा हो चुका है। इन नौ दिनों में सात दिन दाम बढ़े हैं जबकि दो दिन स्थिर रहे हैं। पेट्रोल की कीमत मुंबई और कोलकाता में 24-24 पैसे तथा चेन्नई में 22 पैसे बढ़ी। एक लीटर पेट्रोल मुंबई में 98.36 रुपये, चेन्नई में 93.84 रुपये और कोलकाता में 92.16 रुपये का हो गया।
वहीं डीजल की कीमत मुंबई में 27 पैसे बढ़कर 89.75 रुपये, चेन्नई में 24 पैसे बढ़कर 87.49 रुपये और कोलकाता में 25 पैसे बढ़कर 85.45 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार है:
शहर का नाम——पेट्रोल रुपये/लीटर——डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली————— 92.05—————— 82.61
मुंबई-————— 98.36—————— 89.75
चेन्नई—————-93.84-—————- 87.49
कोलकाता———— 92.16—————- 85.45
दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए उपाय करने लगे…
दिल्लीः कल यानी सोमवार 14 अप्रैल को डॉ बीआर आंबेडकर की जयंती है। उनके विचार आज भी लोगों में जोश…
दिल्लीः 13 अप्रैल है और आज का दिन भारतीय इतिहास में एक ऐसे दिन के तौर पर शामिल हो, जिसे…
कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। बीजेपी नेता सुवेंदु…
कोलकाता: वक्फ संशोधन कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भड़की हिंसा की आग बुझने का नाम नहीं…
UPI down: भारत में यूपीआई (Unified Payments Interface) उपभोक्ताओं को शनिवार सुबह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।…