Subscribe for notification
ट्रेंड्स

कोरोना को लेकर दिए बयान पर घिरे नरोत्तम मिश्रा, कांग्रेस नेताओं ने बोला हमला, मंत्री पद से हटाने की मांग की

दिल्लीः कोरोना वायरस को लेकर दिए गए बयान पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा घिर गए हैं। महाराष्ट्र, राजस्थान तथा छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं ने उन्हें आड़े हाथों लिया है। दरअसल मिश्री ने देश में कोरोना फैलने के लिए कांग्रेस शासित राज्यों महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़ तथा पंजाब को जिम्मेदार ठहराया है।

आपको बता दें कि मिश्रा ने मंगलवार सुबह एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासित प्रदेशों में महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पंजाब में सबसे ज्यादा कोरोना फैला है। इन्हीं प्रदेशों से दूसरे राज्यों में यह फैला है। उन्होंने कहा, “हम इसके लिए किसी को दोष नहीं देते, क्योंकि यह वैश्विक महामारी है, लेकिन जिस तरह से मध्यप्रदेश सरकार पर सवाल उठाते हो, सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हो, अपने वीडियो बनाकर जारी करते हो, इसके बारे में अंर्तमुखी होकर सोचो, तो अच्छा रहेगा।”

नरोत्तम मिश्रा के इस बयान पर कांग्रेसी नेताओं ने तिखी प्रतिक्रिया दी है। महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि यह बीजेपी नेताओं और सत्ता में बैठे उनके लोगों की आदत है कि वे अपनी गलतियों का ठीकरा दूसरे के सिर पर फोड़ते हैं। मध्यप्रदेश में सही समय पर लॉकडाउन नहीं लगाया। वे कांग्रेस के हाथ से सत्ता छीनने में बिजी थे। अगर सही समय पर लॉकडाउन लगाया होता तो आज जैसी स्थिति है, वैसी नहीं होती।

वहीं कांग्रेस नेता एवं राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि मध्यप्रदेश के महान मंत्री का बयान बता रहा है कि जैसे इनके नेता मोदी हैं, वैसे ही इनके अन्य मंत्री हैं। देश में कोरोना फैलाने के लिए यदि  कोई जिम्मेदार है तो वह केंद्र सरकार और पीएम मोदी हैं। पांच राज्यों के चुनावों में जिस तरह रैलियां कर भीड़ जुटाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री होने के नाते सबसे ज्यादा जिम्मेदारी बनती थी। अब ऑक्सीजन, दवाएं तथा वैक्सीन उपलब्ध कराने में राजस्थान सहित कई राज्यों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।

उधर, छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि देश का मीडिया हालात दिखा रहा है। सुप्रीम कोर्ट फटकार लगा रहा है। यूपी की लाशें गंगा में बहकर बिहार पहुंच गईं। यूपी और एमपी में दुर्गति है, पहले उसे सुधारें।

वहीं मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि कोरोना को लेकर नरोत्तम मिश्रा का बयान शर्मनाक है। पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार में लग कर कोरोना फैलाने वाले अब कोरोना को लेकर प्रदेशों को बांट रहे हैं। एमपी में कोरोना की दूसरी लहर का जिम्मेदार महाराष्ट्र को बता रहे हैं। पहली लहर का कौन जिम्मेदार है? देश में कोरोना फैलने का कौन है जिम्मेदार है?

उन्होंने कहा कि पहली लहर में नमस्ते ट्रम्प, एमपी की सरकार गिराने के लिए लॉकडाउन नहीं लगाना और अब दूसरी लहर में पांच राज्यों के चुनावों के लिए लॉकडाउन नहीं लगाना, चुनावी रैलियां करना? उन्होंने कहा कि देश को बांटने वाले ऐसे गृहमंत्री को हटाया जाना चाहिए।

Shobha Ojha

Recent Posts

मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा आएगा भारत, साफ हुआ प्रत्यर्पण का रास्ता, अमेरिका के शीर्ष अदालत ने खारिज की राणा की याचिका

वाशिंगटनः मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा के भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। अमेरिका के सुप्रीम…

2 days ago

महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर आग लगी, 02 गाड़ियां जलीं, योगी आदित्यनाथ आज आएंगे प्रयागराज

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर से आग लग गई। इसके बाद अफरा-तफरी…

2 days ago

AAP के पाप की सूची अंतहीन, महिला विरोधी हैं केजरीवालः अनुराग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP  और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…

2 days ago

केजरीवाल का 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा बेशर्मी भरा हैः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…

2 days ago

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाह शनिवार को जारी करेंगे बीजेपी के संकल्प पत्र का तीसरा भाग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…

3 days ago

अमेरिकी कोर्ट ने जन्मजात नागरिकता खत्म करने के ट्रम्प के आदेश पर लगाई रोक, बोला…इससे दिमाग चकरा गया

वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…

3 days ago