Subscribe for notification
ट्रेंड्स

कोरोना को लेकर दिए बयान पर घिरे नरोत्तम मिश्रा, कांग्रेस नेताओं ने बोला हमला, मंत्री पद से हटाने की मांग की

दिल्लीः कोरोना वायरस को लेकर दिए गए बयान पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा घिर गए हैं। महाराष्ट्र, राजस्थान तथा छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं ने उन्हें आड़े हाथों लिया है। दरअसल मिश्री ने देश में कोरोना फैलने के लिए कांग्रेस शासित राज्यों महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़ तथा पंजाब को जिम्मेदार ठहराया है।

आपको बता दें कि मिश्रा ने मंगलवार सुबह एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासित प्रदेशों में महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पंजाब में सबसे ज्यादा कोरोना फैला है। इन्हीं प्रदेशों से दूसरे राज्यों में यह फैला है। उन्होंने कहा, “हम इसके लिए किसी को दोष नहीं देते, क्योंकि यह वैश्विक महामारी है, लेकिन जिस तरह से मध्यप्रदेश सरकार पर सवाल उठाते हो, सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हो, अपने वीडियो बनाकर जारी करते हो, इसके बारे में अंर्तमुखी होकर सोचो, तो अच्छा रहेगा।”

नरोत्तम मिश्रा के इस बयान पर कांग्रेसी नेताओं ने तिखी प्रतिक्रिया दी है। महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि यह बीजेपी नेताओं और सत्ता में बैठे उनके लोगों की आदत है कि वे अपनी गलतियों का ठीकरा दूसरे के सिर पर फोड़ते हैं। मध्यप्रदेश में सही समय पर लॉकडाउन नहीं लगाया। वे कांग्रेस के हाथ से सत्ता छीनने में बिजी थे। अगर सही समय पर लॉकडाउन लगाया होता तो आज जैसी स्थिति है, वैसी नहीं होती।

वहीं कांग्रेस नेता एवं राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि मध्यप्रदेश के महान मंत्री का बयान बता रहा है कि जैसे इनके नेता मोदी हैं, वैसे ही इनके अन्य मंत्री हैं। देश में कोरोना फैलाने के लिए यदि  कोई जिम्मेदार है तो वह केंद्र सरकार और पीएम मोदी हैं। पांच राज्यों के चुनावों में जिस तरह रैलियां कर भीड़ जुटाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री होने के नाते सबसे ज्यादा जिम्मेदारी बनती थी। अब ऑक्सीजन, दवाएं तथा वैक्सीन उपलब्ध कराने में राजस्थान सहित कई राज्यों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।

उधर, छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि देश का मीडिया हालात दिखा रहा है। सुप्रीम कोर्ट फटकार लगा रहा है। यूपी की लाशें गंगा में बहकर बिहार पहुंच गईं। यूपी और एमपी में दुर्गति है, पहले उसे सुधारें।

वहीं मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि कोरोना को लेकर नरोत्तम मिश्रा का बयान शर्मनाक है। पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार में लग कर कोरोना फैलाने वाले अब कोरोना को लेकर प्रदेशों को बांट रहे हैं। एमपी में कोरोना की दूसरी लहर का जिम्मेदार महाराष्ट्र को बता रहे हैं। पहली लहर का कौन जिम्मेदार है? देश में कोरोना फैलने का कौन है जिम्मेदार है?

उन्होंने कहा कि पहली लहर में नमस्ते ट्रम्प, एमपी की सरकार गिराने के लिए लॉकडाउन नहीं लगाना और अब दूसरी लहर में पांच राज्यों के चुनावों के लिए लॉकडाउन नहीं लगाना, चुनावी रैलियां करना? उन्होंने कहा कि देश को बांटने वाले ऐसे गृहमंत्री को हटाया जाना चाहिए।

Shobha Ojha

Recent Posts

पुष्पा-2 टीम ने पीड़ित परिवार को 02 करोड़ रुपये, कांग्रेस विधायक ने दी धमकी, CM रेड्डी के खिलाफ बोले, तो रिलीज नहीं होने देंगे अल्लू की फिल्म

हैदराबादः तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में फिल्म पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के…

54 minutes ago

केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस ने की धोखाधड़ी की शिकायत कराई, AAP ने महिलाओं को 2100 रुपये देने का किया था ऐलान, सरकारी विभागों का स्कीम के वजूद का नकारा

दिल्लीः पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी की ओर से घोषित महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का मामला थाने…

2 hours ago

आतिशी बोलीं…बीजेपी महिलाओं को बांट रही है पैसे, प्रवेश ने आरोप को बताया बेबुनियाद

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। संजीवनी और…

2 hours ago

सियासी जमीन खो चुकी AAP कर रही है गंदी राजनीतिः मिश्रा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की राजनीति बुधवार को बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश साहित सिंह वर्मा…

4 hours ago

बीजेपी में शामिल हुईं आप की पार्षद प्रियंका, बोलीं….केजरीवाल ने जाटव समाज का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए किया

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव करीब आने के साथ ही नेताओं का पार्टी बदलने का…

4 hours ago

हार देख हताश केजरीवाल कर रहे हैं काल्पनिक योजनाओं की घोषणाः बीजेपी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। इसी…

5 hours ago