File Picture

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए ब्रटेन नहीं जाएंगे। देश में कोरोना वायरस के कारण बिगड़ी स्थिति के मद्देनजर उनका ब्रिटेन दौरा रद्द हो गया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि पीएम मोदी को इस शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए  ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की ओर से विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था, लेकिन कोरोना से बने हालात को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि प्रधानमंत्री इस सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे।

आपको बता दें कि भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया को अतिथि देश के दौर पर जी-7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया गया बै। जी-7 में अमेरिका, फ्रांस, कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी, जापान और इटली शामिल हैं। सभी सदस्य देश बारी-बारी से सालाना समिट को होस्ट करते हैं। इस साल यह सम्मेलन 11 से 13 जून के बीच ब्रिटेन के कॉर्नवॉल में होने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here