संवाददाताः नरेन्द्र कुमार वर्मा
रायपुरः छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री एवं बीजेपी के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर में कोरोना पीडितों की मदद के लिए बड़ी पहल की है। राज्य में कोरोना की भयावह स्थिति के बाद जहां राजनेता अपने घरों में दुबके बैठे हैं, वहीं अग्रवाल दिनरात कोरोना पीड़ितों की सेवा में जुटे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार जहां राज्य में कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए असहाय नजर आ रही है। वहीं अग्रवाल के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सरकार भी खुलकर प्रसंशा कर रही हैं।
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी अग्रवाल द्वारा संचालित कृति कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं को देखने जा पहुंचे। राजनीतिक मतभेदों को भुलाकर टीएस सिंहदेव ने कहा कि कृति कोविड केयर सेंटर द्वारा जिस तरह से कोविड के रोगियो की निशुल्क सेवा की जा रही है, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाएं कम हैं। रायपुर में कोरोना संकट की बुरी स्थिति के बाद बीजेपी के पूर्व मंत्री एवं रायपुर दक्षिण से विधायक अग्रवाल ने नरदहा स्थिति कृति कॉलेज में 200 बिस्तरों वाले कोविड केयर सेंटर की शुरूआत की हैं। इस सेंटर में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्स, सुरक्षा कर्मचारी, दवाईयां, ऑक्सीजन, चिकित्सा उपकरण और एंबुलेंस की व्यवस्था है। मरीजों के लिए निःशुल्क भोजन, नाश्ता एवं अन्य सुविधाओं को भी मुहैया कराया जा रहा है।
अग्रवाल ने इस सेंटर पर अपने क्षेत्र के सैकड़ो कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की है जो पूरे सेवाभाव से कार्य कर रहे है। रायपुर में कृति कोविड सेंटर के कार्यों की तेजी से चर्चा हो रही है। जिसके बाद ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री भी अपने को वहां जाने से नहीं रोक पाएं। स्वास्थ्य मंत्री के दौरे के बाद भाजपा के कई नेताओं ने सहित पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी वहां जाकर मरीजों से बातचीत की। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय भी विधायक शिवरत शर्मा के साथ भी कृति कोविड सेंटर पहुंचे और वहां जाकर मरीजों और डॉक्टरों से बातचीत की। अग्रवाल ने कहा कि उनके द्वारा रायपुर के लोगों की मदद का यह छोटा सा प्रयास है। जिन लोगों के बीच रहकर वह राजनीति करते हैं, उनकी मदद से वह पीछे नहीं हट सकते।
उन्होंने कहा कि कृति कोविड केयर सेंटर के संचालन के पीछे किसी भी तरह की राजनीतिक मंशा नहीं है। यहां हर पार्टी और विचारधारा से जुड़े मरीज आ रहे है जिनकी पूरी सेवा की जा रही है। काबिलेगौर है कि बिना किसी सरकारी मदद के कृति कोविड केयर सेंटर का संचालन किया जा रहा है। कृति कॉलेज अग्रवाल के रिश्तेदारों द्वारा संचालित किया जाता है। कोरोना काल में कॉलेज बंद होने के बाद अग्रवाल ने वहां कोविड केयर सेंटर खोलने की पहल की जिसके लिए उनके साथ कई सामाजिक संगठन भी मदद करने के लिए आगे आएं।
दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…