कोरोना संक्रमित पुडुचेरी के सीएम एन रंगासामी चेन्नई के अस्पताल में भर्ती

0
297

पुडुचेरी.
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी कोरोना संक्रिमत हो गए हैं। फिलहाल उन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुडुचेरी के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, कोरोना वायरस के हल्के लक्षण दिखने के बाद मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने पुडुचेरी के इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना जांच कराई थी, जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। डॉक्टर की सलाह पर उन्हें आगे के इलाज के लिए चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीएम रंगासामी की हालत अभी स्थिर है।

केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में रविवार को कोविड-19 महामारी से एक दिन में सबसे ज्यादा 26 मरीजों की जान गई, जबकि 1633 नए कोरोना मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 71 हजार 709 हो गई है। इसके साथ ही प्रदेश में 26 और मरीजों की मौत होने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 965 पर पहुंच गया है।

बता दें कि एन रंगास्वामी अपने प्रदेश के लोगों के लिए चहेते मुख्यमंत्री हैं। कहा जाता है कि 2001 में पहली दफा मुख्यमंत्री बनने के बाद से एन रंगास्वामी कभी जनता से दूर नहीं रहे। इसलिए दुआओं का दौर जारी है। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि वे देश के इकलौते ऐसे सीएम रहे हैं, जो बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के चलते थे। अब तक के राजनीतिक सफर में उन पर कोई दाग नहीं लगा। मिड-डे मील और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अच्छे क्रियांवयन के लिए भी उन्होंने जमकर तारीफ बटोरी। उनके सामने फइलहाल सबसे बड़ी समस्या थी कोरोना से प्रदेश को लोगों को सुरक्षित रखना, लेकिन खुद ही कोरोना के कारण अस्पताल पहुंच गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here