दिल्लीः बीजेपी नेता एवं पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश साहेब सिंह वर्मा ने सोमवार को अशोक नगर में कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों के उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर का उद्धाटन किया। यहां पर मरीजों को ऑक्सीजन, दवाइयां तथा तीन टाइम का गुणवत्तायुक्त भोजन मुफ्त में मिलेगा।
200 बेड्स वाले इस कोविड केयर सेंटर में मरीजों के इलाज के लिए 24 घंटे डॉक्टर्स, नर्स तथा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे हैं। यहां पर मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा, दवाइयां तथा तीन टाइम गुणवत्तायुक्त भोजन मुफ्त में मिलेगा। साथ ही रात के समय में मरीजों को हल्दी वाला दूध दिया जाएगा।
राधा स्वामी सत्संग ब्यास परिसर में स्थित कोविड केयर सेंटर राष्ट्रीय स्वाभिमान का सातवां सेंटर है। इस मौके पर प्रवेश वर्मा ने कहा कि हम चाहते हैं कि हर विधान सभा क्षेत्र में मेरा ऐसा एक कोविड केयर सेंटर हो और हम इसकी संख्या लगातार बढ़ाते जाएंगे। उन्होंने कहा, “जब तक यह महामारी खत्म नहीं होगी, तब तक हम दिल्ली के निवासियों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे। हम किसी को भी बिना ऑक्सीजन के मरने नहीं दें। ”
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना के 13,336 नए मामले सामने आए तथा 273 लोगों ने इसके कारण जान गंवाई। यहां इस संक्रमण से अब तक 13,23,567 लोग प्रभावित हो चुके हैं तथा 19,344 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। हालांकि राहत की बात यह रही है कि यहां पर 14,738 इस महामारी से ठीक हुए और इसके बाद कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 12,17,991 हो गई है।
दिल्लीः सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने न्यूज चैनलों को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि हिन्दू संस्कृति…
हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…
दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई और 20 से…