संदेश में सुगंधा का प्यार भरा सुगंध, रोमांटिक फोटो देख प्रशंसकों ने कहा-वाह

0
444

मुंबई.
द कपिल शर्मा शो’ फेम सुगंधा मिश्रा और डॉ. संकेत भोसले की शादी हो चुकी है। सुगंधा और संकेत अपनी शादी के बाद लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों की शादी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। वहीं अब संकेत के बर्थडे पर सुगंधा ने उन्हें बड़े ही रोमांटिक अंदाज में विश किया है।

सुगंधा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर संकेत के साथ अपनी कुछ रोमांटिक फोटोज शेयर की और लिखा कि, हैप्पी बर्थडे संकेत, तुमसे मिलने से पहले मुझे नहीं पता था कि सोलमेट का मतलब क्या होता है। तुमने कभी भी मुझे कभी चौंकाना नहीं छोड़ा। तुम जैसे हो और तुमने मेरे लिए जो किया है उसके लिए बहुत शुक्रिया। तुम ही मेरे साथी और मेरे दोस्त हो…हैप्पी बर्थडे हबी। संकेत ने भी बहुत प्यारा जवाब दिया है। उन्होंने लिखा कि, थैंक्यू माय लव।

बता दें कि बीते 26 अप्रैल को इन दोनों ही कमीडियन और ऐक्टर्स ने परिवार और अपनों के बीच सात फेरे लिए। लुधियाना में शादी की रस्में हुईं। सुंगधा और संकेत में ‘द कपिल शर्मा शो’ के दौरान ही प्यार हुआ था। एक ओर दोनों स्टेज पर हंसी की फुलझरियां छोड़ रहे थें, वहीं बैकस्टेज दोनों की नजरें मिल रही थीं। बताया जा रहा है कि दोनों साल 2020 में ही शादी करने वाले थे, लेकिन लॉकडाउन ने सारी प्लानिंग फेल कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here