राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 17 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा। दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन की अवधि एक हफ्ते के लिए बढ़ा दी है और यादा सख्ती बरती जाएगी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बताया कि 17 मई की सुबह तक लॉकडाउन लागू रहेगा और इस बार इसमें और ज्यादा सख्ती बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अगले एक हफ्ते तक मेट्रो सेवाएं भी बंद रहेंगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोरोना के मामले कम हुए हैं, लेकिन अभी ढिलाई नहीं बरती जा सकती। जान है तो जहान है।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सबसे बड़ी दिक्कत ऑक्सीजन में आई थी। उन्होंने बताया कि सामान्य दिनों में जितनी ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है, उससे कई गुना ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने लगी। हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों और केंद्र के सहयोग से दिल्ली में ऑक्सीजन की स्थिति संभली है। उन्होंने कहा कि पहले ऐसी बातें सुनने को मिलती थीं कि इस अस्पताल में दो घंटे की ऑक्सीजन बची, उस अस्पताल में तीन घंटे की। अब ये स्थिति नहीं है।
केजरीवाल ने बताया कि वैक्सिनेशन का काम भी बहुत तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि वैक्सीन के स्टॉक की कमी है और इसके लेकर केंद्र सरकार से सहयोग मांगा है और उम्मीद है कि सहयोग मिलेगा। हमने विशेषज्ञों, लोगों और सरकार में चर्चा की है। लॉकडाउन को लेकर भी ये चर्चा हुई। कोरोना के केस कम तो हो रहे हैं, लेकिन संक्रमण दर 23 प्रतिश ही है। ऐसे में सख्ती में ढिलाई नहीं कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की जरूरत है। जान है तो जहान है। जिंदगी बची रही तो आगे बहुत कुछ कर लेंगे। मजबूरी वश हमने एक हफ्ते का लॉकडाउन और बढ़ाया है। अगले सोमवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा।
आपको बता दें कि दिल्ली में शनिवार को 17,364 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 20,160 लोग ठीक हुए और 332 की मौत हो गई। अब तक 13.10 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 12.03 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 19,071 मरीजों की मौत हो चुकी है। 87,907 का इलाज चल रहा है।
हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…
दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई और 20 से…
दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि कार्यालय केवल एक भवन नहीं,…
दिल्लीः गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। ऐसे में…