Subscribe for notification
ट्रेंड्स

डब्ल्यूएचओ ने माना हवा से भी फैल सकता है कोरोना वायर, कहा एयरोसोल के जरिए दूर तक जा सकता संक्रमण

आखिरकार डब्ल्यूएचओ (WHO) यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मान लिया कि कोरोना वायरस हवा से फैल सकता है। कोविड-19 को वैश्विक महामारी घोषित करने के लगभग एक साल बाद डब्ल्यूएचओ ने कहा, “वायरस खराब वेंटिलेशन या भीड़ वाली बंद जगहों में भी फैल सकता है, जहां लोग लंबे समय तक रहते हैं, क्योंकि एयरोसोल हवा में एक मीटर से भी ज्यादा दूर तक जा सकते हैं।”

डब्ल्यूएचओ ने कोरोना से जुड़े सवालों के जवाब बताया कि यह लोगों के बीच कोरोना कैसे फैलता है? अब उम्मीद की जा रही है कि डब्ल्यूएचओ कोरोना से बचने की नई गाइडलाइंस जारी कर सकता है। इससे पहले तक डब्ल्यूएचओ यही कहता था कि कोरोना के हवासे फैलने के पर्याप्त सूबत नहीं है।

आपको बता दें कि वैज्ञानिकों के बीच ड्रॉपलेट और एयरोसोल को लेकर मतभेद है। ज्यादातर वैज्ञानिकों ने दावा किया था कि छींकते, खांसते, गाते या बोलते हुए इंसान की नाक या मुंह से जो छींट या बूंदें निकलती हैं वह ड्रापलेट होती हैं यानी यानी उनका साइज 5 माइक्रोमीटर से ज्यादा होता है। वैज्ञानिकों के मुताबिक इनमें कोरोना वायरस होने पर भी वह अपने वजन के चलते दो मीटर से ज्यादा दूर नहीं जा पाते हैं और गुरुत्वाकर्षण के चलते नीचे गिर जाते हैं। यानी यह हवा से नहीं फैलता है। एक माइक्रोमीटर एक मीटर का 10 लाखवां हिस्सा होता है।
वहीं, विशेषज्ञों के दूसरे समूह के मुताबिक मुंह और नाक से निकलने वाले छींटों का आकार 5 माइक्रोमीटर से कम भी हो सकता है और वह हवा के साथ बहकर दूर तक जा सकते हैं। यानी कोविड-19 हवा से भी फैल सकता है।

 

डब्ल्यूएचओ ने इस महामारी के फैलने के शुरुआती महीनों में सभी को मास्क पहनने के बजाय सिर्फ संक्रमितों को मास्क पहनने की सलाह दी थी। स्वतंत्र स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने जुलाई 2020 में कहा था कि कोरोना वायरस हवा से भी फैलता है। साथ ही डब्ल्यूएचओ से कोरोना को हवा से फैलने वाली महामारी घोषित करने को कहा था, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन ने उस समय कहा था कि इस बात का कोई सबूत नहीं। डब्ल्यूएचओ जुलाई 2020 की अपनी गाइडलाइन में इस बात पर कायम रहा कि कोरोना किसी संक्रमित से संपर्क में आने, उसके मुंह या नाक से निकलने वाले ड्रॉपलेट्स यानी वायरस युक्त बूंदों और फोमिटीज यानी कपड़े, बर्तन, फर्नीचर आदि पर मौजूद वायरस से फैलता है।

इस बहस में अप्रैल 2021 में तब बड़ा मोड़ आया, जब वैज्ञानिकों के एक समूह ने मशहूर मेडिकल जर्नल द लैंसेट में 10 सबूत के साथ दावा किया कि कोरोना वायरस हवा से भी फैलता है।

उधर, अमेरिका में एमआईटी (MIT) यानी मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की स्टडी में दावा किया गया है कि छह फीट सोशल डिस्टेंसिंग के नियम के कोई मायने नहीं हैं। इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि छींकते या खांसते हुए मुंह या नाक से निकलने वाली ड्रॉपलेट्स इतनी छोटी होती हैं कि वे एयरोसोल बन जाती हैं।

Shobha Ojha

Recent Posts

बढ़ायी जा सकती है दिल्ली विधानसभा सत्र की अवधिः बिष्ट

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…

34 minutes ago

शत प्रतिशत पूरे किये जाएंगे बीजेपी के चुनावी वादेः रेखा गुप्ता

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम  रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…

47 minutes ago

champions trophy 2025: आज सुपर संडे को भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें, 2017 के फाइनल का बदला लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…

14 hours ago

क्या नौकरियां खत्म कर देगा AI, पढ़िये रिलेवेंट बने रहने के लिए क्या करें

दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…

15 hours ago

मध्य प्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, आज बागेश्वर धाम चिकित्सालय की रखेंगे आधारशिला

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…

15 hours ago

मौसम ने बदला मिजाज, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी, 13 राज्यों में ओलावृष्टि के अलर्ट

दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…

2 days ago