संवाददाताः शोभा ओझा
नई दिल्लीः कोरोना आपदा के मद्देनजर विश्व हिंदू परिषद ने समाज सेवा के कार्यों की गति बढ़ा दी है। परिषद ने दिल्ली प्रान्त के सभी जिलों में एक-एक कार्यकर्ता तय किए हैं, जो अपने-अपने जिले में जरूरतमंद लोगों से सम्पर्क कर उन्हें आवश्यक सहयोग मुहैया करा रहे हैं। इसके लिए बाकायदा प्रान्त स्तर पर एक कोविड सहायता केंद्र भी संचालित किया जा रहा है।
विहिप सहायता केंद्र में दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से संगठन के कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय समाज के लोगों द्वारा बताई गई आवश्यकता के अनुसार दवाएं, ऑक्सीजन, काढ़ा, राशन, भोजन उपलब्ध कराया जाता है। विहिप के प्रान्त उपाध्यक्ष वैभव शर्मा व प्रान्त संयोजक श्री भारत बत्रा के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं की एक पूरी टोली अलग-अलग जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही है। विहिप के प्रांत अध्यक्ष श्रीमान कपिल खन्ना परिषद के कोविड सहायता केंद्र से अब तक लगभग 5 हज़ार लोग लाभान्वित हो चुके हैं।
अंतिम संस्कार में सहयोगः-
ऐसा देखने में आ रहा है कि कोरोना संक्रमण की वजह से प्राण गंवाने वाले लोगों के अंतिम संस्कार में गंभीर लापरवाही बरती जा रही है। यहां तक की कई लोगों का सम्मानजनक रूप से अंतिम संस्कार नहीं हो पा रहा है। ऐसे में विहिप कार्यकर्ता निगम बोध घाट में लोगों के सहयोग के लिए आगे आए हैं। इससे अंतिम संस्कार में जुटे कर्मचारियों के साथ परिजनों को भी काफी मदद मिल रही है ।
चिकित्सा परामर्श के लिए वेबिनारः
कोरोना की दूसरी लहर से लोगों को बचाने के लिए विहिप द्वारा ऑनलाइन योग क्लास, चिकित्सा परामर्श वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। इसमें हर दिन सैकड़ों की संख्या में लोग घर बैठे आयुर्वेद, एलोपैथी, होम्योपैथी समेत अन्य विधियों से बीमारियों के निदान हेतु परामर्श प्राप्त कर रहे हैं। इसके साथ ही विहिप से जुड़े बजरंग दल द्वारा प्लाज्मा डोनेशन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बजरंग दल के कार्यकर्ता कोविड से ठीक हुए लोगों से प्लाज्मा डोनेशन का आह्वान कर रहे हैं। उनसे उनकी बची हुई दवाएं भी एकत्र की जाती है, जिसे अन्य जरूरतमंद को देने की व्यवस्था बनाई गई है।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…