सनी लियोनी कर रहीं डाइटिंग, इसलिए मैगी से परहेज, सिर्फ सूंघकर चलाया काम

0
551

मुंबई.
करनजीत कौर वोहरा उर्फ सनी लियोन, हां असली नाम यही है, इंडो-कनाडियन, अमेरिकन अभिनेत्री, व्यवसायी और पूर्व पॉर्न फिल्मों की अभिनेत्री हैं। उन्हें हिन्दी फिल्मों में आने से पहले कई तरह के संगठनों का विरोध भी झेलना पड़ा। पहली बार जब बिग बॉस के घर में महेश भट्ट ने देखा तो तभी उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने का ऑफर दे दिया था।

सनी का जन्म सार्निया, ओंटेरियो, कनाडा में एक सिख पंजाबी परिवार में हुआ था। उनके पिता का जन्म तिब्बत में हुआ, बाद में वे दिल्ली में रहने लगे थे। वहीं उनकी मां हिमाचल प्रदेश की हैं। सनी ने डेनियल वेबर से शादी की है। सनी ने वर्ष 2018 में एक बच्ची को गोद लिया, इसके बाद सेरोगेसी से दो जुड़वां बच्चों की मां बनीं। सनी कुल 3 बच्चों की मां हैं।

सनी इंस्टाग्राम पर मजेदार पोस्ट करती हैं। इन दोनों वह खाने से जुड़े पोस्ट कर रही हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह मैगी के पास बैठकर उसकी खुशबू लेती नजर आ रही हैं। सनी किसी लालची बच्चे की तरह मैगी के पास बैठी हैं पर उसे खा नहीं पा रहीं। उन्होने इसकी वजह भी बताई है। सनी लियोनी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें मैगी का कटोरा दिख रहा है। सनी इसे देख और सूंघ रही हैं। वीडियो के साथ बैकग्राउंड से फीमेल वॉइस सुनी जा सकती है जो बोल रही हैं, डाइटिंग करने के बाद का असर, सिर्फ स्मेल ले सकते हैं मैगी का, खा नहीं सकते। सनी ने कैप्शन में लिखा है। जब आप डायट पर हों और मैगी खाने का मन करे। सनी वहां वाकई सिर्फ स्मेल लेकर बिना मैगी खाए वहां से उठ जाती हैं।

बता दें कि सनी, सबसे पहले टीवी रियलिटी शो बिग बॉस की प्रतिभागी के रूप में नज़र आ चुकी है, जिसके बाद फिल्मों में उनके करियर की शुरूआत फिल्म ‘जिस्म 2’ से हुई थी जिसको आलोचकों की तो कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली लेकिन फिल्म ने ठीकठाक कमाई की थी। शुरुआती दौर में उन्हें बॉलवुड में कॉफी संघर्ष करना पड़ा क्योंकि वह पूर्व पोर्न स्टार थीं और उन्हें कोई भी निर्माता/निर्देशक अपनी फिल्म में नहीं लेना चाहता था। हालांकि इसके बावजूद वह अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। और अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here