नई दिल्ली
भारत के लिए दो – दो ओलंपिक मेडल जीतने वाले पहलवान सुशील कुमार की तलाश में पुलिस जगह- जगह छापेमारी कर रही है। नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के एडिशनल DCP डॉक्टर गुरिकबाल सिंह सिंधु ने बताया कि, ” हम सुशील कुमार पर लगे आरोपों की तहकीकात कर रहे हैं। हमने अपनी एक टीम भी उनके घर भेजी थी पर वो वहां नहीं मिले। हमें उनकी तलाश है।
दरअसल 23 साल के पूर्व जूनियर नेशनल चैंपियन को मंगलवार देर रात दो समूहों के बीच हुई झड़प के बाद पीट-पीटकर मार डाला गया था। प्राथमिकी में यह भी कहा गया है कि चार घंटे तक चले इस विवाद में दो लोग भी घायल हो गए थे। मृतक की पहचान दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल के बेटे सागर कुमार के रूप में हुई और घायलों की पहचान सोनू महल (35) और अमित कुमार (27) के रूप में हुई है। इस मामले में एक प्रिंस दलाल (24) को गिरफ्तार किया है और मौके से एक डबल बैरल बंदूक जब्त की गई है।
इस पूरे मामले पर एडिशनल डीसीपी डॉ गुरिकबाल सिंह ने जानकारी दी है कि हम उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रहे हैं। सुशील कुमार पर हत्या का आरोप लगा है। हम उनके साथियों की भी तलाश कर रहे है जिनमें से कुछ लोगों को पकड़ लिया गया है। इस मामले को पीसीआर कॉल के आधार पर दर्ज किया गया। शुरुआती जांच में सुशील कुमार और उनके साथियों को दोषी पाया गया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सागर और उसके दोस्त सुशील कुमार से जुड़े एक घर में रह रहे थे और हाल ही में उन्हें इसे खाली करने के लिए कहा गया था। पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि सोनू महल गैंगस्टर काला जत्थेदी का करीबी सहयोगी है और उसे पहले एक लूट और हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। फायरिंग की घटना के बारे में छत्रसाल स्टेडियम से लगभग 2 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल किया गया, कॉल करने वाले ने दावा किया कि पिस्तौल के साथ दो लोगों ने दूसरों पर गोलीबारी की।
सुशील कुमार ने पहले दावा किया था कि उनके पहलवान इस विवाद में शामिल नहीं थे। हमने पुलिस अधिकारियों को सूचित किया कि कुछ अज्ञात लोग हमारे परिसर में कूद गए और लड़ने लगे। इस घटना से हमारे स्टेडियम का कोई संबंध नहीं है।”
दिल्लीः हथियार खरीदने वाले देशों को भारत सस्ते और लंबे समय तक के लिए कर्ज देने की पेशकश कर रहा…
दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए उपाय करने लगे…
दिल्लीः कल यानी सोमवार 14 अप्रैल को डॉ बीआर आंबेडकर की जयंती है। उनके विचार आज भी लोगों में जोश…
दिल्लीः 13 अप्रैल है और आज का दिन भारतीय इतिहास में एक ऐसे दिन के तौर पर शामिल हो, जिसे…
कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। बीजेपी नेता सुवेंदु…