संवाददाताः नरेंद्र वर्मा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मरीजों से अस्पताल अटे पड़े है। बड़ी संख्या में दिल्ली के अस्पतालों और घरों में मरीज ऑक्सीजन के लिए परेशान हो रहे है और दिल्ली सरकार पीडितों को सही प्रकार से चिकित्सा सुविधा भी मुहैया नहीं करा पा रही है। अस्पतालों में ऑक्सीन के लिए मारामारी मची हुई है। ऐसे में एक बार फिर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संगठन सेवा भारती के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा संभाला है। सेवा भारती ने दिल्ली में कोरोना पीडितों के लिए एक ऑक्सीन हेल्पलाइन सेवा शुरू की है। इसके तहत सबसे पहले गंभीर हालात वाले कोरोना पीड़ितों तक ऑक्सीजन सिलेंडरों के रूप में मदद पहुंचाई जा रही है।
दिल्ली में कोरोना की समस्या बहुत ज्यादा गंभीर होने के बाद सेवा भारती ने तय किया कि जिन मरीजों के परिजन ऑक्सीजन के लिए दिल्ली तथा एनसीआर के प्लांटों पर भटक रहे है। उनके लिए लिए सबसे पहले ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था उनके घर तक ही पहुंचाई जाए। मरीजों को उनके घर पर ही ऑक्सीजन देने के लिए सेवा भारती ने दिल्ली में ‘ऑक्सीजन वैन’ सुविधा शुरू की है। इस व्यवस्था के तहत एक मालवाहक कंटेनर में चार बेड लगाकर उसे अस्पताल के एक कक्ष के रुप में तैयार किया गया है। इस कंटेनर में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था के साथ मास्क तथा अन्य जरूरी सामान उपलब्ध है। सेवा भारती ने इस अभियान को “ऑक्सीजन सेवा, प्राणवायु आपके द्वार” नाम दिया है।
इस सुविधा के पहले ही दिन दिल्ली में राम मनोहर लोहिया अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन संकट से परेशान कोरोना पीड़ितों को इसका लाभ दिया गया। सेवा भारती का कहना हैं कि अस्पताल के दरवाजे से वार्ड में बेड मिलने तक जो मूल्यवान समय कोरोना पीड़ित के पास होता है। उस मूल्यवान समय में उन्हें जरूरी ऑक्सीजन मिलती रहे इसके लिए सेवा भारती का यह छोट सा प्रयास है। सेवा भारती का कहना हैं कि जल्दी ही दिल्ली में इस तरह की 100 से ज्यादा ऑक्सीन सेवा वैन दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर ले जाने की योजना है। दिल्ली में सभी प्रमुख अस्पतालों, कोविड केयर सेंटर और सभी प्रमुख कंटेनमेंट जोन में सेवा भारती अपनी इस महत्वपूर्ण योजना के तहत गंभीर कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन सेवा प्रदान करने की तैयारी में है। इस सेवा के तहत पीडित सेवा भारती के हेल्प लाइन पर संपर्क कर ऑक्सीजन वैन की स्थिति जान सकते हैं तथा वहां पहुंच कर सेवा का लाभ उठा सकते है। सेवा भारती का कहना हैं कि देश में आए इस संकट को धैर्य और साहस से जीता जा सकता है।
कोरोना की जंग में उखड़ती सांसों को अगर चंद घंटों की प्राणवायु मिल जाए कई परिवारों का जीवन बचाया जा सकता है। सेवा भारती ने कोरोना पीडितों से आह्वान किया है कि इस सेवा का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं और संकट के वक्त में तनिक भी अपने को अकेला महसूस न करें। कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच सेवा भारती के असंख्य प्रतिबद्ध कार्यकर्ता इस सेवा के लिए पीड़ितों की रक्षा में पूरी तत्परता के साथ जुटे हुए है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः चुनावी वादों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है। इस मसले…
दिल्लीः रेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग अब आप 60 दिन पहले तक कर सकेंगे। पहले ये सुविधा 120 दिन पहले…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। दिल्ली में देर रात…
दिल्ली: सनातन धर्म में पांच दिवसीय दीपोत्सव का विशेष महत्व है। धनतेरस के दिन से शुरू होने वाली दिपोत्सव का…
दिल्लीः पांच दिवसीय दीपोत्सव का समापन भाई-दूज के साथ होता है। यह पर्व बहन और भाई के प्रति विश्वास और…
दिल्लीः मंगलवार, 29 अक्टूबर को धनतेरस के साथ दीपोत्सव शुरू रहा है। आपको बता दें कि इस साल दीपोत्सव 05…