कोलकाता
पश्चिम बंगाल में केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन के काफिले पर हमला होने की जानकारी मिली है। यह घटना पश्चिम मिदिनापुर के पंचकुडी में हुई। हमला दोपहर लगभग एक बजे के आसपास हुआ है। जानकारी के अनुसार, विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन का काफिला पश्चिमी मिदनापुर के पंचखुड़ी गांव से जा रहा था, जहां पर रास्ते में कुछ लोगों ने काफिले पर पथराव किया और डंडे-लाठियों से गाड़ियों को तोड़ा। टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर इस हमले का आरोप है।
वी. मुरलीधरन ने बताया कि पश्चिम बंगाल में हिंसाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी का जो प्रतिनिधिमंडल केंद्र से गया हुआ है वे उसके सदस्य हैं और उन्हें आज सुबह खबर मिली थी कि पश्चिमी मेदिनीपुर में कुछ जगहों पर हिंसा हुई है। जब वे हिंसाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने के लिए वहां पहुंचे तो, वहां पर हथियारधारी ग्रुप ने हमला किया। हमला करने वाले लगभग 25-50 लोग होंगे। ड्राइवर को चोट लगी है, लेकिन मुझे कोई व्यक्तिगत चोट नहीं है। गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए हैं। ड्राइवर के अलावा काफिले के साथ चल रहे 2 और लोगों के घायल होने की भी खबर है।
बता दें कि इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग केंद्रीय मंत्री की कार का शीशा तोड़ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक शख्स डंडे से उनकी कार पर हमला करता नजर आया। जैसे ही वह हमला करता है तो केंद्रीय मंत्री की ड्राइवर गाड़ी वापस मोड़ने लगता है। जहां हमला किया गया, वहां टीएमसी के झंडे-बैनर लगे नजर आए। हमले में गाड़ी का शीशा टूट जाता है। वी मुरलीधरन के अलावा भाजपा नेता राहुल सिन्हां की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी ने नड्डा ने ट्वीट कर कहा है कि पश्चिम मिदनापुर में केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन जी के क़ाफ़िले पर टीएमसी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया हमला बहुत ही निंदनीय है।मैंने कल ही कहा था कि बंगाल में लॉ एंड आर्डर पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। जहां भारत सरकार के मंत्री पर हमला हो जाय, वहां आम जनता की क्या स्थिति होगी?
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…