बीसीसीआई (BCCI) यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल (IPL) यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2021 को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है। बोर्ड ने यह फैसला कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और इसकी चपेट में खिलाड़ियों तथा अन्य कर्मचारियों के आने के मद्देनजर लिया है। इस सिलसिले में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल तथा बीसीसीआई की आपातकालीन बैठक हुई, जिसमें यह फैसला लिया गया।
आईपीएल को फिलहाल टाल दिया गया है और इसके बाकी मैच कब करवाए जाएंगे इस पर फैसला बाद में लिया जाएगा। आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल के सदस्यों के मुताबिक मंगलवार को अमित मिश्रा और ऋद्धिमान साहा के कोविड पॉजीटिव पाए जाने के बाद यह फैसला लिया गया।
आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच सोमवार को होने वाले मैच को टाल दिया गया था। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन केकेआर के दो खिलाड़ियों-वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर कोविड-19 पॉजीटिव पाए जाने के बाद मैच को टाल दिया गया था।
उधर, चेन्नई सुपर किंग्स के दल के दो सदस्यों बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी और बस के क्लीनर ङी इस जानलेवा विषाणु से ग्रसित पाए गए हैं, जबकि सीईओ काशी विश्वानाथन की दूसरी रिपोर्ट सोमवार शाम को नेगेटिव आई थी।
कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पहले ही अपने देश लौट चुके हैं। स्वदेश लौटने वाले खिलाड़ियों में एडम जंपा, ऐंड्रू टाय और केन रिचर्डसन शामिल हैं। राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने भी बायो बबल की थकान से तंग आकर इंग्लैंड लौटने का फैसला किया था। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने भी 25 अप्रैल को आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया था। उन्होंने संकट की इस घड़ी में अपने परिवार के साथ रहने की बात कही थी।
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…