नई दिल्ली
पबजी मोबाइल गेम फिर बदले हुए कलेवर में आ रहा है। कंपनी ने बाकायदा आधिकारिक ऐलान कर दिया है कि गेम भारत में वापसी करने वाला है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक नए पोस्टर के जरिए बताया कि गेम को बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) के नाम से भारत में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने लॉन्च डेट का फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया।
बड़ी बात यह कि यह पोस्ट करने के कुछ घंटे बाद ही फेसबुक से इस टीजर पोस्टर को हटा लिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने पहले अपने ऑफिशियल यू्ट्यूब चैनल पर 2 मई, 2021 को टीजर वीडियो अपलोड किया और फिर उसे थोड़ी देर बाद ही हटा दिया।ऑफिशियल पोस्टर में गेम को coming soon (जल्द आने वाला) लिखा गया था। पबजी मोबाइल इंडिया के सोशल मीडिया हैंडल को भी @BattlegroundsMobileIN में बदल दिया गया है। इसके अलावा फेसबुक पेज के कवर फोटो पर भी Battlegrounds Mobile India लिखा हुआ साफ देखा जा सकता है। हालांकि ट्विटर हैंडल में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
रिपोर्ट में यह भी साफ होता है कि कुछ माह पहले रिलीज की गई टीजर वीडियो को ऑफिशियल YouTube चैनल पर अपलोड की गई थी। अपलोड होने के बाद वीडियो को कंपनी ने प्राइवेट सेक्शन में ट्रांसफर कर दिया था, जिसके बाद वह आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं रहीं थी। Krafton भारत में इस मोबाइल वीडियो गेम को फिर से लाने के लिए कोशिश कर रही है। अब यह उम्मीद की जा सकती है कि गेम डेवलपर्स देश में दोबारा से इस लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम को लॉन्च कर सकती है।
बता दें कि पिछले साल भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प के पास भारत सरकार ने ढेरों चाइनीज ऐप्स को बैन कर दिया था। इसी दौरान पबजी मोबाइल गेम पर भी भारत में रोक लगा दी गई थी। मगर, हाल ही में पबजी मोबाइल इंडिया को भारत सरकार से भी अनुमति मिल गई है। पिछले हफ्ते कुछ रिपोर्ट में भी दावा किया गया था कि पबजी मोबाइल भारत में नए नाम से एंट्री कर सकता है। अब अचानक यह पोस्टर सामने आ जाने से यह रिपोर्ट सही साबित होने के संकेत मिल रहे हैं।
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई और 20 से…
दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि कार्यालय केवल एक भवन नहीं,…
दिल्लीः गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। ऐसे में…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब पर पहुंचेंगे। आपको बता दें कि…
दिल्लीः कैथोलिक ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस अब हमारे बीच नहीं रहे। उनका 88 साल की उम्र में सोमवार को निधन…
दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में आसमान से आग बरसने वाली है। भीषण गर्मी से लोगों का बुरा…