Courtesy Reuters

माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स और उनकी पत्नी मिलिंडा 27 साल बाद एक-दूसरे से अलग होंगे। दोनों ने शादी के 27 साल बाद तलाक की घोषणा की है। दोनों ने कहा कि हम अपने वैवाहिक संबंध को खत्म कर रहे हैं। हम जीवन के अगले पृष्ठ पर एक साथ अब आगे नहीं बढ़ सकते हैं। हालांकि, हम लोगों की भलाई के लिए अपने फाउंडेशन में साथ काम करते रहेंगे।

बिल और मिलिंडा गेट्स सोशल मीडिया पर संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि काफी सोच-विचार और आपसी बातचीत के बाद हमने अपना रिश्ता खत्म करने का फैसला लिया है। हमने बीते 27 साल में तीन शानदार बच्चों को पालकर बड़ा किया है। हमने एक फाउंडेशन भी बनाया है, जो दुनियाभर में लोगों की सेहत और बेहतर जिंदगी के लिए काम करती है। हम इस मिशन के लिए अब भी एक जैसी सोच रखेंगे और साथ काम करेंगे। हालांकि हमें अब लगता है कि हम जीवन के आने वाले समय में बतौर पति-पत्नी साथ नहीं रह पाएंगे। हम नई शुरुआत करने जा रहे हैं। ऐसे में लोगों से हमारे परिवार के लिए स्पेस और प्राइवेसी की उम्मीद है।

आपको बता दें कि बिल गेट्स और मिलिंडा की पहली मुलाकात 1987 में हुई थी और 1994 में दोनों ने शादी कर ली थी। बिल गेट्स की गिनती दुनिया के सबसे अमीर लोगों में होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here