कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर आईपीएल (IPL) पर भी पड़ा है। कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके कारण केकेआर (KKR) और आरसीबी (RCB) के बीच आज होने वाले मुकाबले को टाल दिया गया है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था। इस बात की जानकारी क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने दी है।

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रैवल पॉलिसी और मुंबई होटल में बायो-बबल में खामी की वजह से खिलाड़ी संक्रमित हुए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार बीबीसीआई के एक अधिकारी ने बताया है कि केकेआर वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर्स कोविड-19 से ग्रसित हुए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को भी बायो-बबल में रखा गया था। केकेआर के खिलाड़ियों के संक्रमित होने की सूचना नेस आरसीबी खेमे में भी चिंता थी।

आपको बता दें कि अब तक कई खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए थे। इन खिलाड़ियों में कोलकाता नाइट राइडर्स के नीतीश राणा, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के देवदत्त पडिक्कल, दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल, एनरिच नोर्खिया और डेनियल सैम्स भी संक्रमित हो चुके हैं।

वहीं रविचंद्रन अश्विन सहित चार खिलाड़ी आईपीएल से हट चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी अश्विन ने पारिवारिक कारणों से लीग से हटने का फैसला किया है। वहीं तीन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ये सीजन छोड़कर वापस जा चुके हैं। इनमें राजस्थान रॉयल्स के एंड्रयू टाई और आरसीबी के केन रिचर्डसन तथा एडम जम्पा शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here