Exports
सांकेतिक तस्वीर

वैश्विक बाजार खुलने तथा खाद्य उत्पादों के मांग में वृद्धि होने से अप्रैल 2021 में भारतीय निर्यात 197.03 प्रतिशत बढ़कर 30 अरब 21 करोड़ डालर दर्ज किया गया है । अप्रैल 2020 में यह आंकड़ा 10 अरब 17 करोड़ डालर रहा था।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने रविवार को यहां जारी आंकड़ों में बताया कि 2021 में कुल आयात 165. 99 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 45 अरब 45 करोड़ डालर हो गया है। अप्रैल 2020 में कुल आयात 17 अरब 90 हजार डालर रहा था।  आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2021 में कुल व्यापार घाटा 15 अरब 24 करोड डालर रहा है।

उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों में बताया गया है कि अप्रैल 2021 में जिन पांच प्रमुख उत्पाद क्षेत्रों के निर्यात में वृद्धि हुई है उनमें रत्न और आभूषण (9158.63 प्रतिशत), जूट  (1556.39 प्रतिशत), कालीन (1351.48 प्रतिशत), हस्तनिर्मित कालीन  (1207.98 प्रतिशत) और चमड़ा  (1168.96 प्रतिशत) शामिल हैं। केवल तीन उत्पाद ऐसे हैं जिनके आयात में अप्रैल 2021 के दौरान गिरावट आयी है इनमें चांदी (88.55 प्रतिशत), न्यूज़ प्रिंट  (46.07 प्रतिशत) और दाल ( 42.46 प्रतिशत ) शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here