सियासी मैदान में दोहरा शतक जड़ने के बाद ममता बनर्जी रविवार शाम को सबके सामने आईं। वह करीब 53 दिनों बाद बिना व्हील चेयर के लोगों के सामने आईं। ममता सामने भीड़ और उसका शोरशराबे को देख कर काफी खुश थीं, लेकिन अपनी खुशी का इजहार कम कर रही थीं। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी जीत का जश्न अभी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना खत्म होगा, तब जश्न मनाएंगे। इस दौरान वह फिर सब पर बरसीं। उन्होंने केंद्र सरकार से लेकर चुनाव आयोग तक को आड़े हाथों लिया और कहा लड़ेंगे, जीतने तक। छोड़ेंगे किसी को नहीं।
उन्होंने कहा, “हम इस ऐतिहासिक जीत के लिए बंगाल के लोगों के आभारी हैं। मैंने पहले से ही 221 सीटों का लक्ष्य तय किया था। अमित शाह हर बार कह रहे थे कि बंगाल में 200 पार करेंगे। मैं कह रही थी कि हम 200 के पार जाएंगे। बंगाल में डबल इंजन नहीं, बल्कि डबल सेंचुरी की सरकार चलेगी। ये बंगाल की और बंगाल के लोगों की जीत है। ये बंगाल को बचाने के लिए हुई जीत है। खेला होबे और जय बांग्ला जैसे उद्घोषों ने चुनावों के दौरान बहुत काम किया।“
ममता ने कहा, “हम इस ऐतिहासिक जीत का कोई जश्न नहीं मनाएंगे। हमारा शपथ ग्रहण समारोह भी छोटा ही होगा। अब हम कोविड के खिलाफ जंग लड़ेंगे। जनता जिस तकलीफ में है, हम उसे दूर करेंगे और सिर्फ जनता के लिए काम करेंगे। बंगाल के हर व्यक्ति को वैक्सीन फ्री दी जाएगी। मैं प्रधानमंत्री से अपील करती हूं कि हमें फ्री में वैक्सीन देनी होगी। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं गांधी प्रतिमा के सामने बैठूंगी और पूरे देश के लिए फ्री वैक्सीन की मांग करूंगी।”
उधर, प्रधानमंत्री मोदी ने ममता बनर्जी को जीत की बधाई दी। उन्होंने रविवार को ट्वीट कर कहा, “राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल सरकार के साथ खड़ी रहेगी। भाजपा को समर्थन देने के लिए बंगाल के भाइयों और बहनों को धन्यवाद। पहले वहां हमारा आधार नहीं था, लेकिन अब हमने अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है। हम लोगों की सेवा करते रहेंगे। मैं अपने कार्यकर्ताओं की मेहनत के लिए उनका शुक्रिया अदा करता हूं।“
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…