संवाददाताः कपिल भारद्वाज
चंडीगढ़ः हरियाणा में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच इसके चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने गुरुग्राम और फरीदाबाद सहित नौ जिलों में वीकेंड लॉकडाउन लगाने की घोषणा की। वीकेंड लॉकडाउन 30 अप्रैल को रात 10 बजे से तीन मई की सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन रहेगा। जिन जिलों में वीकेंड लॉकडाउन लागू किया गया है, उनमें गुरुग्राम तथा फरीदाबाद के अलावा पंचकूला, सोनीपत, रोहतक, करनाल, हिसार, सिरसा और फतेहाबाद शामिल हैं।
वीकेंड लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य चीजों पर पाबंदी रहेगी। आपको बता दें कि इससे पहले राज्य में धारा 144 लागू की जा चुकी है। इसके तहत चार या अधिक लोगों के एक साथ जमा होने पर कार्रवाई की जाएगी।
इस महीने हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी बढ़ोत्तरी दर्ज की हई है। साथ ही इस जानलेवा विषाणु के कारण मरने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 97 मरीजों की मौत के साथ ही इस महामारी के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,118 हो गई। वहीं हरियाणा में अब तक 3,76,852 लोग इस संक्रमण ठीक हो चुके हैं।
प्रदेश सरकार की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक, वीकेंड लॉकडाउन के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से खुली रहेंगी। साथ ही मेडिकल स्टोर और राशन के दुकानों पर पाबंदी नहीं रहेगी। होम डिलिवरी के लिए रेस्टारेंट और ढाबे खोले जा सकेंगे, लेकिन यहां बैठकर खाना खाने पर मनाही रहेगी। जिलाधिकारी से अनुमति लेकर ही विवाह समारोह आयोजित किए जा सकेंगे। मैरिज हॉल को अपनी आधी क्षमता के साथ काम करना होगा। जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों को सड़कों पर जाने की छूट रहेगी।
उधर, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली। इसके बाद उन्होंने कहा, “ आइये! एक सुरक्षित व स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण और भारत को कोरोना मुक्त करने की दिशा में अपना योगदान दें।“ सीएम खट्टर ने ट्वी कर कहा, “ कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली।’ खट्टर ने कहा, ‘मैं प्रदेशवासियों से अपील करता हूं, कि आप सभी टीका अवश्य लगवाएं तथा अपने आस पास के लोगों को भी टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करें।“
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः चुनावी वादों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है। इस मसले…
दिल्लीः रेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग अब आप 60 दिन पहले तक कर सकेंगे। पहले ये सुविधा 120 दिन पहले…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। दिल्ली में देर रात…
दिल्ली: सनातन धर्म में पांच दिवसीय दीपोत्सव का विशेष महत्व है। धनतेरस के दिन से शुरू होने वाली दिपोत्सव का…
दिल्लीः पांच दिवसीय दीपोत्सव का समापन भाई-दूज के साथ होता है। यह पर्व बहन और भाई के प्रति विश्वास और…
दिल्लीः मंगलवार, 29 अक्टूबर को धनतेरस के साथ दीपोत्सव शुरू रहा है। आपको बता दें कि इस साल दीपोत्सव 05…