देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। हर रोज इस संक्रमण के तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। कोविड-19 की दूसरी लहर में परिवार के कई लोग एक साथ बीमार पड़ रहे हैं। इस वजह से बच्चों के इस जानलेवा विषाणु की चपेट में आने का खतरा भी अधिक बढ़ गया है। इस बीच सरकार ने पहली बच्चों को लिए कोविड-19 गाइडलाइन्स जारी की है तथा अस्पतालों पर दबाव को कम करने की कोशिश की गई है। नई गाइडलाइंस में होम आइसोलेशन को लेकर ऑक्सिजन लेवल में बदलाव किया है। जुलाई 2020 में तीन लेयर वाले मास्क की बात कह गई थी, वहीं अब एन-95 मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। आइए एक नजर डालते हैं बच्चों के लिए जारी गाइडलाइन्स परः-

  • हल्के लक्षण वाले बच्चों में गले में खराश, नाक बहना, सांस लेने में तकलीफ के साथ खांसी हो सकती है। कुछ बच्चों में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्या हो सकती है। गाइडलाइन्स के हिसाब से ऐसे बच्चों के लिए किसी जांच की सिफारिश नहीं की गई है। ऐसे बच्चों का घर पर ही होम आइसोलेशन में इलाज किया जा सकता है।
  • लक्षण वाले इलाज में गाइडलाइन्स के हिसाब से डॉक्टर बच्चों को पैरासिटामोल (10-15 एमजी/किलो/डोज) दे सकते हैं। इसे हर 4 से 6 घंटे पर रिपीट किया जा सकता है।
  • खांसी होने की सूरत में गर्म पानी से गरारा करने की सिफारिश की गई है।
  • बच्चों में हाइड्रेशन के लिए ओरल फ्लूइड के साथ न्यूट्रिशन डाइट की सलाह दी गई है।
  • हल्के लक्षण वाले बच्चों को एंटीबायोटिक्स नहीं देने की सलाह दी गई है।
  • यदि ऑक्सिजन सैचुरेशन लेवल 90 फीसदी से ऊपर है तो उसे मॉडरेट कैटेगरी में रखा गया है। हल्के लक्षण वाले बच्चों में न्यूमोनिया हो सकता है। हालांकि, ऐसे बच्चों के लिए रूटीन लैब टेस्ट की सिफारिश नहीं की गई है।
  • मॉडरेट लक्षण वाले बच्चों को कोविड डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर या सेकेंडरी लेवल हेल्थ केयर फैसिलिटी में एडमिट करने की बात कही गई है।
  • मॉडरेट कोविड-19 वाले बच्चों को बुखार के लिए पैरासिटामोल (10-15 एमजी/किलो/डोज), बैक्टिरियल इन्फेक्शन होने की स्थिति में एमोक्सिलीन दी जा सकती है।
  • ऑक्सिजन सैचुरेशन 94 प्रतिशत से कम जाने पर ऑक्सिजन सप्लिमेंट की जरूरत पड़ सकती है।
  • होम आइसोलेशन के लिए ऑक्सिजन लेवल को 95 से घटाकर 94 कर दिया गया है।
  • कोरोना पेशेन्ट की देखभाल करने वाले के लिए एन-95 मास्क अनिवार्य होगा।
  • कैंसर और ट्रांसप्लांट वाले पेशेंट होम आइसोलेशन में रह सकेंगे।
  • कोरोना पेशेंट की देखभाल करने वाले को चार घंटे का मॉनिटरिंग चार्ट बनाना होगा।
  • इसमें टेंपरेचर, हार्ट रेट (पल्स ऑक्सिमीटर से), ऑक्सीजन  परसेंटेज, फीलिंग (पहले जैसा, बेहतर, खराब )
  • हेल्थ मिनिस्ट्री की तरफ से दो अलग-अलग डॉक्यूमेंट्स जारी किए गए हैं। इनमें से एक है होम आइसोलेशन के लिए रिवाइज्ड गाइडलाइन्स और पीडिएट्रिक एज ग्रुप के लिए मैनेजमेंट प्रोटोकॉल

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here