विप्रो के चेयरमैर अजीम प्रेमजी इस समय ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। इसकी वजह है। उनकी ओर से दिया गया भारी-भरकम दाम। कोरोना काल में कोई भी व्यक्ति दान करता है, तो उसकी तारीफ होना लाजमी है। यही वजह है कि लोग ट्विटर पर प्रेमजी तारीफ कर रहे हैं, तो चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामलाः-

दरअसल अजीम प्रेमजी के जिस डोनेशन की तारीफें ट्विटर पर हो रही हैं, वह उन्होंने  2019-20 में दिया था। प्रेमजी ने 2019-20 में परोपकार कार्यों के लिए हर दिन करीब 22 करोड़ रुपये यानी कुल मिलाकर 7,904 करोड़ रुपये का दान दिया था। हारून रिपोर्ट इंडिया और एडेलगिव फाउंडेशन की रिपोर्ट में डोनेशन के मामले में प्रेमजी सबसे ऊपर रहे हैं।

अब आपको बताते हैं कि अजीम प्रेमजी की तरफ से दान की चर्चा आज क्यों हो रही है। तो आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता आशीष खेतान ने 2019-20 के उस दान को लेकर एक ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि अजीम प्रेमजी ने हर दिन 22 करोड़ रुपये कोरोना महामारी से लड़ने के लिए दिए। आशीष ने अपने ट्वीट में प्रेमजी की जमकर तारीफ की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here