जानिए मेष से मीन तक सभी राशियों का हाल-
मेष-
आज के दिन हर बात स्वाभिमान से जोड़ने की जरूरत नहीं है. अगर कोई काम नहीं बन रहा है तो उसके लिए नए सिरे से प्लानिंग करें. पूरे परिश्रम से प्रयास करें. ऑफिस में नियमों का कठोरता के साथ पालन करने की जरूरत है. लग्जरी चीजों का कारोबार करने वालों को फिलहाल धैर्य रखने की जरूरत है.
वृष-
आज के दिन खुद को अंडरकॉन्फिडेंस में न रखें, अति आत्मविश्वास में आकर किया गया कार्य सफल नहीं होगा और नए आयाम भी खोजने की जरूरी है. किसी विषय में जानकारी पर्याप्त नहीं है तो दूसरों की मदद लेना भी लाभदायक होगा. दवा का कारोबार करने वालों को मुनाफा होगा, एक्सपायरी के चलते आप कुछ हद तक नुकसान में भी जा सकते हैं.
मिथुन
आज लोगों के साथ समय व्यतीत करना चाहिए. मन शांत रहेगा और मानसिक मजबूती मिलेगी. आर्ट और क्राफ्ट में रुचि रखते हैं तो अपनी कला निखारने का प्रयास करें. विदेशी कंपनियों में नौकरी करने वालों को सजग रहें. मामूली फायदे के चक्कर में पहले से पक्की नौकरी को खतरे में न डालें. कॉस्मेटिक का बिजनेस करने वाले लोगों को नुकसान हो सकता है.
कर्क-
आज के दिन दिमाग सक्रिय और स्फूर्तिवान रहेगा, इसका लाभ आपको कठिन विषयों को सुलझाने में मिलेगा. चुनौतियां जल्द खत्म होंगी. नौकरीपेशा लोग अगर वर्क फ्रॉम होम हैं तो कामकाज में लापरवाही न बरतें. ट्रांसपोर्ट के कारोबारियों को सजग रहते हुए सक्रिय बने रहना है. सरकारी डॉक्युमेंट पूरे रखें और यदि एक्सपायर हो तो उन्हें भी बना लें, अन्यथा कार्यवाही की चपेट में आ सकते हैं.
सिंह-
आज के दिन गणेश जी की आराधना के साथ दिन की शुरुआत करना लाभदायक होगा. ऑफिस में स्थितियां आपके अनुकूल और सामान्य रहेंगी. आप अपने बेहतर प्रदर्शन के बूते सम्मान प्राप्त करेंगे. बॉस की सौंपी गई जिम्मेदारियों को खुद उठाएं और कोई गलती की गुंजाइश न रखें. कारोबारियों को व्यापार बढ़ाने के लिए गलत रास्ते का चुनाव नहीं करना चाहिए.
कन्या-
आज के दिन दिमाग शांत रखें क्योंकि वर्तमान में मानसिक रूप से आपको स्वस्थ बने रहना है. दैनिक कार्यों की एक लिस्ट बनाएं और उसके अनुसार ही समयबद्ध तरीके से उन्हें पूरा करें. ऑफिस में कामकाज की जिम्मेदारियां बढ़ने की संभावना है. होटल और रेस्टोरेंट के कारोबारियों के लिए आर्थिक हानि की आशंका है. युवाओं को बेवजह घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए.
तुला-
आज के दिन लोग ठगने का प्रयास कर सकते हैं, इसलिए दिमाग पूरी तरह सक्रिय रखें. करीबी और विरोधियों के बीच के अंतर को पहचानने का प्रयास करें. आजीविका बेहतर बनेगी, जिससे आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी. कारोबारियों के लिए व्यापारिक स्थितियां अच्छी हैं लेकिन क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा.
वृश्चिक-
आज मन में आ रहे सकारात्मक विचारों को महत्व देना चाहिए. लंबे समय से अटके काम पूरे होने से मन में ऊर्जा का संचार होगा. कुछ नए प्रोजेक्ट के लिए भी मानसिक मजबूती मिलेगी. दवा का कारोबार करने वाले लोगों को सरकारी दस्तावेज मजबूत रखने होंगे, साथ ही निरीक्षण के दौरान परेशानी से बचे रहेंगे.
धनु-
आज के दिन क्रिएटिव कार्यों को महत्व दें. लंबे समय से पेंडिंग कामों को खत्म करने का यही सही समय है. ऑफिस में माहौल हल्का-फुल्का बनाए रखें. टीम की अगुवाई करते वक्त ध्यान रखें कि सदस्यों का किसी प्रकार से नुकसान न होने पाए. लकड़ी के कारोबारियों को सामान्य दिनों की अपेक्षा आज अच्छा लाभ होगा. स्वास्थ्य को लेकर साइटिका का दर्द उभर सकता है.
मकर-
आज के दिन जितना हो सके अपना कम्युनिकेशन बढ़ाएं, पुराने दोस्तों से मिले या फोन पर हालचाल पूछ सकते हैं. ऑफिस दूसरों की कमियों का मजाक न उड़ाए, अन्यथा आपके लिए भी अपमानजनक की स्थितियां खड़ी हो सकती हैं. अधीनस्थों पर बेवजह का हुक्म में चलाएं.
कुंभ-
आज आपका परिश्रम ही आपको लक्ष्य तक पहुंचाएगा. इसमें कोई कमी ना लाएं और किसी भी तरीके के बहकावे में खुद को ना रखें. संभव हो तो दिव्यांग या जरूरतमंद व्यक्ति की मदद अवश्य करें. कार्यस्थल पर बॉस की बातों को प्राथमिकता दें. इसे अनसुना कतई न करें.
मीन-
आज के दिन पुरानी परेशानियों से निजात मिलती दिख रही है, इसलिए मन प्रसन्न होगा. बड़े मनोयोग के साथ आप नई चुनौतियों के लिए तैयार हो सकेंगे. आर्थिक मामलों को लेकर भविष्य की प्लानिंग करने का सही समय है. बैंक में नौकरी करने वालों के लिए अधिक समय देना पड़ सकता है, लेकिन कलम को सुरक्षित रखें. टेलीकम्युनिकेशन का व्यापार करने वालों के लिए भी अच्छा लाभ होगा.
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…