भारत में कोरोना वारयस के खराब होते हालात के बीच एक अच्छी खबर आई है। भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सिन कोरोना के नए वैरिएंट 617 को बेअसर करने में भी कारगर है। यह दावा किया है अमेरिका के चीफ मेडिकल एडवाइजर और महामारी के शीर्ष विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फौसी ने। फौसी के मुताबिक भारत में कोवैक्सिन लगवाने वाले लोगों के डेटा से वैक्सीन के असर के बारे में पता चला है।
इससे पहले आईसीएमआर (ICMR) यानी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने 20 अप्रैल को बताया था कि कोवैक्सिन डबल म्यूटेंट कोरोना वैरिएंट के खिलाफ भी सुरक्षा प्रदान करती है। आईसीएमआर ने अपनी स्टडी के आधार पर बताया था कि ब्राजील वैरिएंट, ब्रिटेन वैरिएंट और दक्षिण अफ्रीकी वैरिएंट पर भी ये वैक्सीन असरदार है।
भारत में कोरोना की दूसरी लहर की वजह इन्हीं वैरिएंट्स को बताया जा रहा है। आपको बता दें कि देश के 10 राज्यों में सामने आया डबल म्यूटेंट कोरोना वैरिएंट सबसे घातक है। यह न केवल तेजी से ट्रांसमिट होता है, बल्कि बहुत कम समय में बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाता है।
आइए आपको बतातें है कि क्या है कोरोना वैरिएंट 617– भारत में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण के मामलों में तेजी की वजह 617 वैरिएंट को ही माना जा रहा है। इस वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले दिल्ली और महाराष्ट्र में आ रहे हैं।
कोवैक्सीन को हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक और आईसीएमआई ने इसके तीसरे फेज की अंतरिम क्लीनिकल ट्रायल रिपोर्ट में दावा किया था कि कोवैक्सिन क्लीनिकली 78 प्रतिशत और कोरोना से गंभीर रूप से प्रभावित मरीजों पर 100 फीसदी तक असरदार है। कंपनी ने कोरोना के 87 सिंप्टम्स पर रिसर्च की थी। इसकी अंतिम रिपोर्ट जून में जारी की जाएगी।
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…