इजरायल के बाद अमेरिका नो मास्क कहने वाला दुनिया का दूसरा देश बन गया है। अमेरिका के सीडीसी (CDC) यानी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने मंगलवार को कहा है कि ऐसे लोग जिन्होंने वैक्सीन का पूरा डोज (सिंगल या डबल डोज वैक्सीनेशन) लिया है, वे बिना मास्क के घर के बाहर निकल सकेंगे। हालांकि, ऐसे लोग छोटे समूह में ही मिल सकेंगे। उन्हें भीड़ जुटाने की इजाजत नहीं होगी। आपको बता दें कि इसके पहले इजराइल ने भी इसी तरह का कदम उठाया था। वहां भी कुछ नियमों के साथ बिना मास्क के घर से निकलने की मंजूरी दी जा चुकी है। इजराइल में लगभग 60 प्रतिशत आबादी पूरी तरह वैक्सीनेट हो चुकी है।
अमेरिकी अखबार ‘द हिल’ ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सीडीसी के निदेशक रोशेल वेलनेस्की ने व्हाइट हाउस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि जो लोग फुली वैक्सीनेट हो चुके हैं, वे अब खुद को आरामदेह स्थिति में महसूस कर रहे हैं। ऐसे लोगों को ग्रुप में जुटने की मंजूरी दी जा रही है, जिनमें कुछ वैक्सीनेट लोग हों और कुछ जिनका वैक्सीनेशन पूरा न हुआ हो।“
उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन करा चुके लोग रेस्तरों समूह बनाकर खाना खा सकते हैं। इस दौरान मास्क पहनना जरूरी नहीं होगा। उन्होंने कहा, “राहत देने का मकसद यह है कि वैक्सीनेशन करा चुके लोग वह काम भी कर सकें जो महामारी के दौरान वे नहीं कर पा रहे थे। राहत इसलिए दी जा रही है क्योंकि अब उन्हें ज्यादा रिस्क नहीं है।“
आपको बता दें कि फुली वैक्सीनेटेड सिर्फ उन्हें माना जाएगा जिन्हें अपनी वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाए दो हफ्ते हो गए हों। फाइजर-बायोएनटेक के अलावा मॉडर्ना वैक्सीन के दो डोज हैं, जबकि जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन का सिर्फ एक ही डोज लगता है।
सीडीसी के मुताबिक वैक्सीनेशन का मतलब यह है कि आप लो-रिस्क जोन में हैं। आप कुछ उन लोगों के साथ भी बैठ सकते हैं जिनमें से कुछ ने वैक्सीनेशन का पूरा डोज नहीं लिया, लेकिन, ग्रुप छोटा होना चाहिए। अमेरिका में करीब 42 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जिन्हें कम से कम वैक्सीन का एक डोज लग चुका है। वहीं इनमें 30 प्रतिशत ऐसे हैं जो दोनों डोज लगवा चुके हैं।
सीडीसी ने कहा कि वैक्सीनेशन करा चुके लोगों को खुद भी अपना ध्यान रखना चाहिए। बिना मास्क के घर से निकलने से पहले उन्हें यह ध्यान रखना होगा कि कहीं इससे उनके परिवार या कम्युनिटी को कोई खतरा तो नहीं है। यदि वैक्सीनेटेड लोग ज्यादा भीड़ वाली जगहों या इंडोर आउटिंग पर जा रहे हैं तो फिर उन्हें मास्क जरूर पहनना चाहिए।