Subscribe for notification
अंतरराष्ट्रीय

डब्ल्यूएचओ ने जताई चिंताः डॉ. टेड्रोस बोले भारत में हालात हृदयविदारक, श्मशान में लाशों तथा अस्पताल में मरीजों की लगी है कतार

डब्ल्यूएचओ (WHO) यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के कारण भारत में बिगड़ती स्थिति पर चिंता जताई है। संगठन के प्रमुख डॉ. टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने कहा है कि इस समय भारत में हालात दिल दहलाने वाले हैं। बीते कुछ दिनों में वहां कोरोना के मरीज तेजी से बढ़े हैं। मरीजों के परिजन अस्पतालों में बेड और  ऑक्सीजन की व्यवस्था को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वहां राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन लगाना पड़ा। उन्होंने ने कहा कि भारत कोविड-19 की भयानक लहर के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। अस्पताल मरीजों से भर गए हैं। श्मशान घाट पर लाशों की कतार लगी है। ये स्थिति हृदयविदारक है।

डॉ. टेड्रोस कहा है कि भारत में पोलियो और ट्यूबरक्लोसिस के खिलाफ काम कर रहे 2600 एक्सपर्ट को कोरोना के विरुद्ध लड़ाई लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन भारत को हर तरह से मदद करने की कोशिश कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र की हेल्थ एजेंसी भारत को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अस्पतालों के लिए जरूरी समान की सप्लाई कर रहा है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की ओर से जारी डाटा के अनुसार दुनिया में अब तक 14 करोड़ 75 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से प्रभावित हो चुके हैं। इनमें से 31 लाख 17 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।

इस बीच अमेरिका तथा जापान ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत को मदद देने का भरोसा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन से सोमवार को बातचीत हुई। इस दौरान बिडेन ने मोदी से कहा कि जब अमेरिका कोविड-19 की वजह से मुश्किल दौर से गुजर रहा था, तब भारत ने उसकी भरपूर मदद की थी। अब अमेरिका की बारी है। पीएम मोदी ने सोमवार को जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदो सुगा ने भी बात की थी और उन्होंने भी इस महामारी में भारत को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया था।

पीएम मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा था कि हमने बिडेन से वैक्सीन के रॉ मटेरियल और दवाओं की सप्लाई चेन को कारगर बनाने पर चर्चा की। भारत और अमेरिका की हेल्थकेयर पार्टनरशिप दुनिया में कोविड-19 से पैदा हुई चुनौतियों का मुकाबला कर सकती हैं।

इससे पहले सऊदी अरब के दमाम बंदरगाह से चार क्रायोजेनिक टैंक में 80 टन ऑक्सीजन का जत्था रविवार को भारत के लिए रवाना हुआ। ये जत्था जल्द मुंद्रा बंदरगाह पहुंचेगा। अदाणी समूह की अगुवाई में यह जत्था लाया जा रहा है।

 

Shobha Ojha

Recent Posts

राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सख्त हुई सरकार, मीडिया चैनलों के लिए जारी किया परामर्श

दिल्लीः सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने  न्यूज चैनलों को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की…

2 days ago

कोई अगर बुराई पर उत्तर आए, तो अत्याचार करने वालों को सबक सिखाना हमारा धर्म है, राजा का कर्तव्य प्रजा की रक्षा करना है और उसे अपना कर्तव्य निभाना चाहिएः डॉ. भावत

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि हिन्दू संस्कृति…

2 days ago

मोमेंट्स-रिकॉर्ड्सः रोहित टी-20 में 12 हजार रन पूरे किये, काली पट्टी बांधकर उतरे प्लेयर्स

हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…

5 days ago

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी की पहली रैली आज, बिहार की धरती से आतंकवादियों और उनके पनाहगार पाकिस्तान को देंगे कड़ा संदेश

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…

5 days ago

Pahalgam Attack: सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, 65 साल पुराना सिंधु जल समझौता रोका, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द, अटारी बॉर्डर बंद, भारत के फैसलों के मायने

दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…

5 days ago