दिल्लीः मौजूदा समय में पूरा देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है। देश में हर रोज इस संक्रमण के तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं तथा हजारों लोगों की जान जा रही है, लेकिन इस विकट परिस्थिति में भी कई ऐसे लोग है, जो विविश लोगों की हर तरह से मदद पहुंचाने के काम में जुटे हुए हैं। ऐसे ही लोगों में से एक हैं कुणाल सारंगी।

बीजेपी नेता एवं झारखंड के बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल सारंगी इस मुश्किल घड़ी में कोरोना से ग्रसित मरीजों को ऑक्सीजन के सिलिंडर तथा रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ ही अन्य चिकित्सकीय उपकरण मुहैया करा रहे हैं। सारंगी ने प्रखर प्रहरी को बताया कि हमारी कोशिश है कि ऑक्सीजन तथा चिकित्सकीय सुविधा नहीं मिल पाने के कारण किसी भी मरीज की जान न जाए। उन्होंने बताया कि हम लोगों को मुफ्त चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध करा रहे हैं। इसके लिए हमने हेल्पलाइन जारी की है। साथ ही हमने आपात स्थिति में मरीजों को ऑक्सीजन बेड तथा आईयूसी (ICU) यानी गहन चिकित्सा कक्ष की सुविधा मूहैया कराने के लिए जमशेदपुर के दो अस्पतालों के साथ समझौता किया है। हमारी टीम लोगों को चिकित्सकीय उपकरण उपलब्ध कराने के साथ ही खाने-पीने की सामग्रियां पहुंचा रही है।

पूर्व एमएलए सारंगी ने बताया कि हम कोरोना से ठीक लोगों को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं। मुझे खुशी है कि हमारी कोशिशों की बदौलत अब तक 20 लोगों ने प्लाज्मा डोनेट किया है। उन्होंने प्लाज्मा डोनेट करने को एक पुण्य कार्य बताते हुए लोगों से अपील की कि ऐसे लोग जिन्होंने कोरोना को मात दी है, वे आगे आएं और प्लाज्मा डोनेट करें, इससे किसी की जिंदगी बच सकती है। उन्होंने बताया हम सिर्फ जमशेदपुर ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड में मुश्किल में फंसे लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।

सारंगी ने इस महामारी के समय में जिन लोगों की मदद की है, उन्हीं लोगों में एक हैं जमशेदपुर निवासी रामानुज ओझा, जिनकी पत्नी अर्चना ओझा मौजूदा समय में जमशेदपुर स्थित टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती हैं। ओझा ने बताया कि मेरी पत्नी अर्चना के लिए जब रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत पड़ी और इस बात की जानकारी सारंग जी को मिली, तो उन्होंने मुझे फोन कर के बुलाया और हर तरह से मेरी सहायता करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि सारंगी ने हमारी भरपूर मदद की।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,23,144 नए मामले सामने आए। इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 76 लाख 36 हजार 307 हो गया। इस दौरान 2,51,827 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।  देश में अब तक एक करोड़ 46 लाख 56 हजार 209 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here