कोरोना वायरस को लेकर मद्रास हाईकोर्ट की फटकार के बाद चुनाव आयोग अब सख्त होता दिख रहा है। चुनाव आयोग ने दो मई को आने वाले पांच राज्यों के विधानसभा परिणामों को लेकर एक आदेश दिया है। आयोग आदेश में कहा गया है कि मगणना के दौरान या या नतीजे आने के बाद किसी तरह का कोई जुलूस नहीं निकाला जाएगा और न ही जश्न मनाया जाएगा। नतीजों के बाद कोई भी उम्मीदवार महज दो लोगों के साथ ही अपनी जीत का सर्टिफिकेट लेने जा सकता है।
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के लिए सात चरणों के मतदान हो चुके हैं। आखिरी चरण के लिए वोटिंग 29 अप्रैल को होनी है, जबकि तमिलनाडु, केरल, पुडूचेरी और असम में मतदान पहले ही समाप्त हो चुके हैं। सभी चार राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में चुनाव के परिणाम दो मई को आएंगे।
कोविड-19 के कारण देश में बिगड़ते हालात के बीच मद्रास हाईकोर्ट ने सोमवार को चुनाव आयोग को कड़ी फटकार लगाई थी। चीफ जस्टिस संजीव बनर्जी ने कहा था4 कि कोरोना की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार है। उन्होंने कहा था कि दो मई को काउंटिंग के दिन के लिए कोविड प्रोटोकॉल बनाए जाएं और उनका पालन हो। ऐसा नहीं हुआ तो हम काउंटिंग शेड्यूल को रोकने पर मजबूर हो जाएंगे।
जस्टिस बनर्जी ने ये बातें तमिलनाडु की करूर विधानसभा सीट पर होने वाली काउंटिंग को लेकर दायर पिटीशन पर सुनवाई के दौरान कही थी। पिटीशन में मांग की गई है कि इस विधानसभा सीट पर 77 उम्मीदवार मैदान में हैं, इसलिए मतगणना वाले दिन दो मई को कोविड प्रोटोकॉल का पालन होना चाहिए।
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…
प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को झूठ गढ़ने का मशीन करार…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP पर लोकपाल के गठन जैसे…
प्रयागराजः आस्था और धार्मिक संस्कृति के प्रतीक महाकुंभ का आज 10वां दिन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में…