कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए सातवें चरण का मतदान हो रहा है। इस चरण में 36 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस चरण में कुल 268 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें 37 महिला उम्मीदवार शामिल हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की है कि ने कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए वोटिंग करें।
बंगाल में आज जिन 36 सीटों पर मतदान हो रहा है, वे 5 जिलों में हैं। इनमें दक्षिण दिनापुर और मालदा जिले की 6-6, मुर्शिदाबाद की 11, कोलकाता की 4 और बर्दवान की 9 विधानसभा सीटें शामिल हैं। आठवें और आखिरी चरण में 35 विधानसभा सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होना है। नतीजे 2 मई को आएंगे।
आपको बता दें कि खदहड़ विधानसभा से तृणमूल के उम्मीदवार काजल सिन्हा का रविवार सुबह कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया था। कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद उन्हें 22 अप्रैल को बेलियाघाटा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने काजल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि मैं बहुत दुखी हूं, हैरान हूं। काजल सिन्हा, जो हमारे खदहड़ से उम्मीदवार थे, कोरोना की वजह से उनका निधन हो गया। वे बहुत सालों से राजनीति में थे और तृणमूल कांग्रेस के प्रतिबद्ध सदस्य थे। हम उन्हें हमेशा याद करेंगे। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति हमारी संवेदना है।
UPI down: भारत में यूपीआई (Unified Payments Interface) उपभोक्ताओं को शनिवार सुबह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।…
दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने राज्य विधानसभाओं द्वारा पारित विधेयकों के संबंध में बड़ा फैसला सुनाया है और इस संबंध में…
दिल्लीः अगर आपको बार-बार यूरिन पास करने की समस्या हो रही है, तो आपको थोड़ा सचेत होने की जरूरत है।…
चेन्नईः करीब डेढ़ साल बाद AIADMK एक बार फिर एनडीए में शामिल हो गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने…
दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया हैं। ऐसे में इससे निजात पाने के लिए कुछ लोग एसी चलाने लगे…
दिल्लीः अभी तक लाइलाज पार्किंसंस से ग्रसित मरीजों के लिए अच्छी खबर है। ट्रीटमेंट की दो विधियों से इस रोग…