madras hingh court

देश में कोरोना वायरस के कारण बिगड़ते हालात के बीच मद्रास उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग को कड़ी फटकार लगाई है। चीफ जस्टिस संजीव बनर्जी ने सोमवार को सुनवाई के दौरान यहां तक कह दिया कि कोरोना की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार है। उन्होंने आयोग को दो मई को होने वाली मतगणना के लिए प्रोटोकॉल बनाने तथा उसका पालन करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो हम काउंटिंग शेड्यूल को रोकने पर मजबूर हो जाएंगे।

मद्रास हाई कोर्ट ने आज तमिलनाडु की करूर विधानसभा सीट पर होने वाली मतगणना को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की। इस याचिका में कहा गया है कि इस विधानसभा सीट पर 77 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, इसलिए दो मई को काउंटिंग के दिन यहां कोविड प्रोटोकॉल का पालन होना चाहिए।

जस्टिस बनर्जी सुनवाई के दौरान नाराज हो गए। उन्होंने चुनाव आयोग को फटकार लगाते हुए पूछा कि जब चुनावी रैलियां हो रही थीं, तब आप दूसरे ग्रह पर थे क्या? रैलियों के दौरान टूट रहे कोविड प्रोटोकॉल को आपने नहीं रोका। बिना सोशल डिस्टेंसिंग के चुनावी रैलियां होती रहीं। आज के हालात के लिए आपकी संस्था ही जिम्मेदार है। कोरोना की दूसरी लहर के लिए आप जिम्मेदार हैं। चुनाव आयोग के अफसरों पर तो संभवत: हत्या का मुकदमा चलना चाहिए। इस मामले में अगली सुनवाई 30 अप्रैल को होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here