उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से लोग बेहाल है. यहां कोरोना संक्रणम के मामले लगातार दूसरे दिन भी घटे हैं. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 33,574 नए मामले सामने आए. वहीं इसी अवधि में 26,719 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 8,04,563 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. अब तक वायरस के संक्रमण से 11,414 लोगों की मृत्यु हुई है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 1,86,346 सैंपल की जांच की गई. यूपी में अब तक कुल 3,99,57,293 सैंपल की जांच की गई है.
यूपी में कोरोना के मामलों की जानकारी देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. सीएम योगी ने कहा है कि जो लोग अपने घर पर होम आइसोलेशन में हैं, उनको डॉक्टर के संपर्क में रहना है. आपको बता दें कि सीएम योगी ने 1 मई से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन कैंपेन के लिए रविवार को 1 करोड़ डोज का ऑर्डर दे दिया है. इस बात की जानकारी देते हुए सीएम ने कहा था कि 50-50 लाख डोज का ऑर्डर दोनों स्वदेशी वैक्सीन निर्माता कंपनियों को दिया गया है. इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा डोज उपलब्ध कराई जाएगी. इस संबंध में व्यापक कार्ययोजना तैयार की जा रही है.
इस बीच खबर आई है कि राजधानी लखनऊ के अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत दूर करने के लिए बोकारो से ऑक्सीजन की दूसरी खेप लेकर ट्रेन चारबाग स्टेशन पहुंच चुकी है. इस ट्रेन में चार टैंकर ऑक्सीजन हैं. इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि राजधानी के अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट खत्म हो जाएगा. इसके अलावा, पब्लिक भी अपने-अपने स्तर पर कोरोना संकट से निबट रही है. भदोही से खबर आई है कि वहां का न्यू श्रद्धा हॉस्पिटल लोगों को आक्सीजन उपलब्ध करा रहा है. अस्पतालों के अलावा आम लोगों को भी वहां ऑक्सीजन दी जा रही है, वह भी पूरी तरह निशुल्क. इसके अलावा कोरोना काल में हो रही शादियों में अब लोग कोल्ड ड्रिंक्स के बजाए अतिथियों को काढ़ा पिला रहे हैं.