Subscribe for notification
खेल

जड़ेजा के हरफनमौला खेल की बदौलत आईपीएल में चेन्नई की धमाकेदार जीत, आरसीबी को 69 रन से हराया

मुंबई में खेले गए आईपीएम मुकाबले में  रवींद्र जडेजा के हरफनमौला खेल की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु  को 69 रन से हरा दिया। इसके साथ ही चेन्नई अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गया। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने  20 ओवर में चार विकेट पर 191 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था। फिर  बेंगलुरु को 20 ओवर में नौ विकेट पर 122 रन  पर रोक दिया। इस तरह से बेंगलुरु को पांच मैचों में पहली हार झेलने के लिए मजबूर कर दिया।  जडेजा ने पारी के आखिरी ओवर में हर्षल पटेल की गेंदों पर पांच छक्के सहित 37 रन ठोक दिया। इसके साथ एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने के क्रिस गेल के 2011 के रिकॉर्ड की बराबरी की। जडेजा ने फिर गेंदबाजी में अपने हाथ दिखाते हुए वाशिंगटन सूंदर को 7 रन पर ऋतुराज गायकवाड के हाथों कैच कराया। फिर ग्लेन मैक्सवेल को 22 पर और एबी डिविलियर्स को चार रन पर बोल्ड  कर दिया।  साथ ही जडेजा ने डेनियल क्रिस्टियन को एक रन पर रन आउट कर दिया।  

चेन्नई की पारी में फाफ डू प्लेसिस ने 41 गेंदों पर 50 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया।  रुतुराज  गायकवाड ने 25 गेंदों पर 33 रन में चार चौके और एक छक्का जड़ा।  बायें हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने  18 गेंदों पर 24 रन में एक  चौका और तीन छक्के लगाए । अंबाटी रायुडू ने सात गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाया। 19 ओवर की समाप्ति के बाद चेन्नई का स्कोर चार विकेट पर 154 रन था।  जडेजा ने पहली चार गेंदों पर चार छक्के मारे और इसके  साथ ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।  इस ओवर की तीसरी गेंद नोबॉल निकली। जडेजा ने पांचवीं गेंद पर छक्का और आखिरी गेंद पर चौका लगाकर 10 साल पुराने क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

पटेल ने 14वें ओवर में रैना और डू प्लेसिस के विकेट तीन गेंदों के अंतराल में निकाले।  पटेल ने 18वें ओवर में रायुडू का विकेट भी निकाला।  पटेल ने चार ओवर में 51 रन पर तीन विकेट निकाले जबकि युजवेंद्र चहल ने तीन ओवर में 24 रन पर एक विकेट लिया।  बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु ने कप्तान विराट कोहली को 44 रन पर गंवाया।  विराट ने आठ रन बनाये और सैम करेन की गेंद पर विकेट कीपर महेंद्र सिंह धोनी को कैच थमा बैठे।  देवदत्त पडिकल 15 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों के सहारे 34 रन बनाकर अगले ओवर में शार्दुल ठाकुर की गेंद पर सुरेश रैना को कैच थमा बैठे।  वाशिंगटन सूंदर 11 गेंदों में सात रन बनाकर जडेजा की गेंद पर गायकवाड को कैच थमा बैठे। आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 15 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 22 रन बनाये लेकिन जडेजा की एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड हो गए।  जडेजा ने फिर डिविलियर्स को बोल्ड कर दिया। जडेजा ने इसके बाद डेनियल क्रिस्टियन को सीधे थ्रो से रन आउट कर दिया। 

काइल जेमिसन 13 गेंदों में एक चौके और एक छक्के के सहारे 16 रन बनाकर इमरान ताहिर के थ्रो पर रन आउट हुए।  ताहिर ने हर्षल पटेल को बोल्ड किया।  पटेल का खाता नहीं खुला। युजवेंद्र चहल ने नाबाद आठ और मोहम्मद सिराज ने  नाबाद 12 रन बनाकर बेंगलुरु की पारी का पूरी तरह पतन होने से बचाया।  चेन्नई की तरफ से जडेजा ने 13 रन पर तीन विकेट, ताहिर ने 16 रन पर दो विकेट और करेन ने 35 रन पर एक विकेट और ठाकुर ने 11 रन पर एक विकेट लिया। जडेजा को उनके हरफनमौला खेल की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

Shobha Ojha

Recent Posts

यूपी जाकर देखें केजरीवाल की किस गति से विकसित हो रहा है राज्यः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…

5 hours ago

भ्रष्टाचार मिटाने की बात करने वाले आपदा वालों ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ेः नड्डा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि…

6 hours ago

केजरीवाल है झूठ के एटीएम और दिल्ली की दुर्गती करने के अफराधी, अपने गुरु को धोखा देने वाले, फिर से जनता को धोखा ही देंगेः योगी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली के सियासी मैदान में उतरे। उन्होंने एक…

10 hours ago

Mahakumbh : प्रयागराज में संगम की रेती पर आला अफसरों का कल्पवास, डीएम जैसे अधिकारी भी कर रहे हैं नियमों का पाल

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…

17 hours ago

क्या है दंडी परम्परा, जिसे धारण करने वाले ही बनते

प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे  दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…

18 hours ago

धामी ने दिल्ली को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए लोगों से की बीजेपी को वोट देने की अपील

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…

1 day ago