Subscribe for notification
खेल

जड़ेजा के हरफनमौला खेल की बदौलत आईपीएल में चेन्नई की धमाकेदार जीत, आरसीबी को 69 रन से हराया

मुंबई में खेले गए आईपीएम मुकाबले में  रवींद्र जडेजा के हरफनमौला खेल की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु  को 69 रन से हरा दिया। इसके साथ ही चेन्नई अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गया। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने  20 ओवर में चार विकेट पर 191 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था। फिर  बेंगलुरु को 20 ओवर में नौ विकेट पर 122 रन  पर रोक दिया। इस तरह से बेंगलुरु को पांच मैचों में पहली हार झेलने के लिए मजबूर कर दिया।  जडेजा ने पारी के आखिरी ओवर में हर्षल पटेल की गेंदों पर पांच छक्के सहित 37 रन ठोक दिया। इसके साथ एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने के क्रिस गेल के 2011 के रिकॉर्ड की बराबरी की। जडेजा ने फिर गेंदबाजी में अपने हाथ दिखाते हुए वाशिंगटन सूंदर को 7 रन पर ऋतुराज गायकवाड के हाथों कैच कराया। फिर ग्लेन मैक्सवेल को 22 पर और एबी डिविलियर्स को चार रन पर बोल्ड  कर दिया।  साथ ही जडेजा ने डेनियल क्रिस्टियन को एक रन पर रन आउट कर दिया।  

चेन्नई की पारी में फाफ डू प्लेसिस ने 41 गेंदों पर 50 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया।  रुतुराज  गायकवाड ने 25 गेंदों पर 33 रन में चार चौके और एक छक्का जड़ा।  बायें हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने  18 गेंदों पर 24 रन में एक  चौका और तीन छक्के लगाए । अंबाटी रायुडू ने सात गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाया। 19 ओवर की समाप्ति के बाद चेन्नई का स्कोर चार विकेट पर 154 रन था।  जडेजा ने पहली चार गेंदों पर चार छक्के मारे और इसके  साथ ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।  इस ओवर की तीसरी गेंद नोबॉल निकली। जडेजा ने पांचवीं गेंद पर छक्का और आखिरी गेंद पर चौका लगाकर 10 साल पुराने क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

पटेल ने 14वें ओवर में रैना और डू प्लेसिस के विकेट तीन गेंदों के अंतराल में निकाले।  पटेल ने 18वें ओवर में रायुडू का विकेट भी निकाला।  पटेल ने चार ओवर में 51 रन पर तीन विकेट निकाले जबकि युजवेंद्र चहल ने तीन ओवर में 24 रन पर एक विकेट लिया।  बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु ने कप्तान विराट कोहली को 44 रन पर गंवाया।  विराट ने आठ रन बनाये और सैम करेन की गेंद पर विकेट कीपर महेंद्र सिंह धोनी को कैच थमा बैठे।  देवदत्त पडिकल 15 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों के सहारे 34 रन बनाकर अगले ओवर में शार्दुल ठाकुर की गेंद पर सुरेश रैना को कैच थमा बैठे।  वाशिंगटन सूंदर 11 गेंदों में सात रन बनाकर जडेजा की गेंद पर गायकवाड को कैच थमा बैठे। आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 15 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 22 रन बनाये लेकिन जडेजा की एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड हो गए।  जडेजा ने फिर डिविलियर्स को बोल्ड कर दिया। जडेजा ने इसके बाद डेनियल क्रिस्टियन को सीधे थ्रो से रन आउट कर दिया। 

काइल जेमिसन 13 गेंदों में एक चौके और एक छक्के के सहारे 16 रन बनाकर इमरान ताहिर के थ्रो पर रन आउट हुए।  ताहिर ने हर्षल पटेल को बोल्ड किया।  पटेल का खाता नहीं खुला। युजवेंद्र चहल ने नाबाद आठ और मोहम्मद सिराज ने  नाबाद 12 रन बनाकर बेंगलुरु की पारी का पूरी तरह पतन होने से बचाया।  चेन्नई की तरफ से जडेजा ने 13 रन पर तीन विकेट, ताहिर ने 16 रन पर दो विकेट और करेन ने 35 रन पर एक विकेट और ठाकुर ने 11 रन पर एक विकेट लिया। जडेजा को उनके हरफनमौला खेल की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

Shobha Ojha

Recent Posts

बढ़ायी जा सकती है दिल्ली विधानसभा सत्र की अवधिः बिष्ट

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…

3 hours ago

शत प्रतिशत पूरे किये जाएंगे बीजेपी के चुनावी वादेः रेखा गुप्ता

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम  रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…

3 hours ago

champions trophy 2025: आज सुपर संडे को भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें, 2017 के फाइनल का बदला लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…

16 hours ago

क्या नौकरियां खत्म कर देगा AI, पढ़िये रिलेवेंट बने रहने के लिए क्या करें

दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…

17 hours ago

मध्य प्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, आज बागेश्वर धाम चिकित्सालय की रखेंगे आधारशिला

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…

17 hours ago

मौसम ने बदला मिजाज, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी, 13 राज्यों में ओलावृष्टि के अलर्ट

दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…

2 days ago