कोरोना संकट के बीच लोग पीड़ितों की मदद के लिए भी सामने आ रहे हैं। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में कई संस्थाएं अपने-अपने तरीके से लोगों की सहायता करने में जुटी हुई है। पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद एवं पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर की संस्था भी गौतम गंभीर फाउंडेशन (Gautam Gambhir Foundation) इस समय जी-जान से लोगों की मदद करने में जुटी हुई है। इस काम में गंभीर को बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का साथ मिला है। अक्षय कुमार ने गौतम गंभीर की संस्था ‘गौतम गंभीर फाउंडेशन’ को एक करोड़ रुपये डोनेट किए हैं।
इस बात की जानकारी गौतम गंभीर ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने ट्वीट कर महामारी के वक्त इस मदद के लिए अक्षय कुमार का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “इस वक्त हर मदद उम्मीद की एक किरण बनकर आती है। गौतम गंभीर फाउंडेशन जीजीएफ के लिए एक करोड़ रुपए की मदद देने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया अक्षय कुमार। इस रकम से जरुरतमंदों के लिए खाना, दवाइयां और ऑक्सिजन का इंतजाम हो जाएगा।“
वहीं अक्षय ने गौतम गंभीर के ट्वीट के जवाब में लिखा है कि यह बहुत ही मुश्किल वक्त है गौतम गंभीर। मुझे खुशी है कि मैं मदद कर पाया। उम्मीद करता हूं कि हम सभी इस महामारी और संकट के दौर से जल्दी उबरें। अपना ध्यान रखना’
आपको बता दें कि गौतम गंभीर की संस्था जरुरतमंदों के लिए खाने-पीने से लेकर दवाई, ऑक्सिजन और अन्य चीजों की व्यवस्था कर रही हैं। वह कोरोना संक्रमित लोगों को फैबीफ्लू Fabiflu दवाई मुफ्त में बांटकर राहत पहुंचा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बीते तीन से चार दिन में ही गौतम गंभीर की संस्था संक्रमित लोगों को करीब 1400 फैबीप्लू दवाई के पत्ते बांट चुकी है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन पंजाब के…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली : दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अनुराग सिंह ठाकुर ने…
दिल्लीः उत्तरी भारत में सर्दी का सितम जारी है। कड़ाके की ठंड ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर…
कुवैत सिटीः दो दिवसीय कुवैत दौरे पर यहां आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर…