कोरोना वायरस महामारी का संक्रमण देश में तेजी से पैर पसार रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश में भी संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा. बीते 24 घंटे में ही उत्तर प्रदेश में 37,238 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. वहीं 199 लोगों ने इस संक्रमण के चतले दम तोड़ दिया है. लखनऊ की बात की जाए तो यहां पर 5,682 संक्रमित सामने आए. प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने जानकारी दी कि गुरुवार तक प्रदेश में 2,25,236 सैंपलों की जांच की जा चुकी थी और अब तक कुल 3,93,00,000 सैंपल जांचे गए हैं. पूरे प्रदेश में अब तक 95,64,090 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दे दी गई है और इनमें से 18,77,291 लोगों को दूसरी डोज भी दे दी गई है.
वहीं प्रदेश में 24 घंटे में करीब 22,566 लोग इस वायरस को हरा कर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हो गए हैं. लखनऊ की बात की जाए तो यहां पर 7,165 लोगों ने ये जंग जीत ली है और वे अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं.
सहगल ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक वीकेंड लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान शनिवार और रविवार को साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन और सर्विलांस का अभियान चलाया जाएगा. शनिवार को टीकाकरण का कार्य भी किया जाएगा.
इससे एक दिन पहले उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 34379 मामले सामने आए थे. वहीं 195 लोगों ने दम तोड़ दिया था. यूपी के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया था कि उस समय तक 2 लाख 59 हजार 810 लोग एक्टिव केस थे. अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि कृपया अपनी होम आइसोलेशन की अवधि का गंभीरता और कड़ाई के साथ पालन करें. आपके पास अलग कमरा और शौचालय होना चाहिए. संक्रमित ही एक शौचालय का इस्तेमाल करें. कोशिश करें कि अन्य सदस्यों से दूर रहें, जो संक्रमित नहीं हैं. 10 दिन की अवधि के बाद 7 दिन तक होम क्वारेंटाइन करना पड़ता है. यानि जब से आप संक्रमित हुए तब से 17 दिन आप घर में ही रहेंगे.
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…