पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान छिटपुट हिंसा के बीच संपन्न हो गया. विभिन्न राजनीतिक दलों के 306 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. उत्तर 24 परगना की 17, नदिया की 9, पूर्वी बर्दवान की 8 और उत्तर दिनाजपुर की सभी 9 सीटों पर वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हुई थी, जो शाम 6.30 बज समाप्त हो गई.
दूसरी ओर, कोरोना महामारी के मद्देनजर कल चुनाव आयोग की फुल बेंच के साथ बंगाल की मुख्य चुनाव अधिकारी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक होगी. बंगाल में फिलहाल दो चरण के मतदान बाकी हैं. आयोग मतदान के लेकर अहम फैसले ले सकता है.
कोविड महामारी के मद्देनजर मतदान को लेकर विशेष सतर्कता की गई थी. मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर और हाथ के प्लास्टिक के दस्ताने रखे गए थे, जिन्हें मतदाताओं को उपलब्ध कराया गया था. अपराह्न 5 बजे तक 79.76 % मतदान हुआ. उत्तर दिनाजपुर में 77.76 %, नदिया में 82.67%, उत्तर 24 परगना में 75.94 % और पूर्व बर्धमान 82.15% मतदान हुआ.
सुबह मतदान शुरू होने के साथ ही छिटपुट हिंसा की घटना घटने लगी. उत्तर 24 परगना के बागदा में पुलिस की गोली से तीन लोगों के घायल होने और अशोकनगर में भी पुलिस पर गोली चलाने का आरोप लगा. दूसरी ओर, नदिया और बर्धमान में भी दिन भर छिटपुट हिंसा की खबरें आती रहीं. वहीं दम दम उत्तर में बीजेपी एजेंट को पोलिंग बूथ पर बैठने नहीं दिया गया, तो बैरकपुर के आमडांगा से भी दिन भर आशांति की खबरें आती रहीं. इसके अलावा दमदम उत्तर के फतुल्लापुर मतदान केंद्र में बीजेपी एजेंट को मारपीट कर भगा दिया गया था. दमदम उत्तर के ही पद्मपुकुर इलाके में भारतीय जनता पार्टी के बैनर पोस्टर और फेस्टून को फाड़ने का आरोप माकपा कार्यकर्ताओं पर लगा है.
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली के सियासी मैदान में उतरे। उन्होंने एक…
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…
प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…