Chhattisgarh Board

कोरोना महामारी कहर देश के हर सेक्टर पर साफ नजर आ रहा है. अब तक देश के तमाम शिक्षा बोर्डों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को या तो रद्द कर दिया है या फिर स्थगित कर दिया है. अब छत्तीसगढ़ में भी 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. इस संबंध में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें कहा गया है कि 10वीं के छात्रों को बोर्ड द्वारा जारी असाइनमेंट के आधार पर मार्क्स दिए जाएंगे.

जिसके आधार पर अगली कक्षा के लिए पास किया जाएगा. ऐसी स्थिति में छात्रों को न्यूनतम अंक प्रदान किए जाएंगे. कोई छात्र प्राप्त अंकों से असंतुष्ट रहता है तो उसे कोरोना महामारी थमने के बाद श्रेणी सुधार के लिए परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा.

इसके अलावा, तीन मई से 24 मई तक होने वाली 12वीं की बोर्ड परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है. स्थिति सामान्य होने के बाद 12वीं की परीक्षा का नया शेड्यूल जारी किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here