भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में लगभग तीन लाख मामले दर्ज किए गए तथा दो हजार से ज्यादा लोगों की इसके कारण मौत हो गई।  इस बीच देश में अब तक तक 13,01,19,310 लोगों को कोरोना का टीका लगाया चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,95,041 नए मामले सामाने आए। इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक करोड़ 56 लाख 16 हजार 130 हो गई। सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी से इनकी संख्या 21,57,538 हो गई है । वहीं रिकाॅर्ड 1,67,457 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,32,76,039 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इसी अवधि में 2023  मरीजों की मौत हौने से इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,82,553 हो गया है। देश में रिकवरी रेट घटकर 85.01 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 13.82 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.17 फीसदी रह गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here