देश में कोरोना वायरस महामारी तेजी से पैर पसार रही है. ऐसे में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अध्ययन में बड़ा खुलासा हुआ है. बताया गया है कि कोवैक्सीन, SARS-CoV-2 के कई वेरिएंट्स के खिलाफ लड़ने में सक्षम है. इतना ही नहीं, इस स्टडी में यह भी कहा गया है कि यह वैक्सीन डबल म्यूटेंट स्ट्रेन से लड़ने की भी क्षमता रखती है.
आईसीएमआर की ओर से की गई इस स्टडी में कहा गया है कि कोवैक्सीन, वेरिएंट के डबल म्यूटेंट स्ट्रेन के असर को खत्म करने वाली एक प्रभावशाली वैक्सीन है. कोवैक्सीन, SARS-CoV-2 के कई वेरिएंट को बेअसर करने में भी बड़ी भूमिका निभाती है.
आईसीएमआर-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने SARS-CoV-2 वायरस के कई वेरिएंट्स को सफलतापूर्वक अलग किया है. जिनमें यूके वेरिएंट का B.1.1.7, ब्राजील वेरिएंट का B.1.1.28, साउथ अफ्रीकन वेरिएंट का B.1.351 शामिल हैं. ICMR-NIV ने यूके वैरिएंट के खिलाफ लड़ने में सक्षम कोवैक्सीन की क्षमता का प्रदर्शन किया. आईसीएमआर ने कहा है कि कोवैक्सीन वायरस के डबल म्यूटेंट को बेअसर करने की ताकत रखता है.